गायक गुरदास मान को मिला राजा वड़िंग का साथ: कांग्रेसी विधायक बोले: माफी मांगने के बाद केस दर्ज करना गलत; मुख्यमंत्री से खारिज करने की मांग

गायक गुरदास मान को मिला राजा वड़िंग का साथ: कांग्रेसी विधायक बोले: माफी मांगने के बाद केस दर्ज करना गलत; मुख्यमंत्री से खारिज करने की मांग

[ad_1]

जालंधर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
गायक गुरदास मान को मिला राजा वड़िंग का साथ: कांग्रेसी विधायक बोले: माफी मांगने के बाद केस दर्ज करना गलत; मुख्यमंत्री से खारिज करने की मांग

अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग व पंजाबी गायक गुरदास मान।

धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में नामजद मशहूर पंजाबी गायक गुरदास मान को कांग्रेसी विधायक अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग का साथ मिला है। विधायक वड़िंग ने मान पर दर्ज केस को गलत ठहराया। उन्होंने कहा कि गुरदास मान ने अपने कहे पर माफी मांग ली थी, इसके बाद केस दर्ज नहीं करना चाहिए था। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह मांग की कि गुरदास मान पर जालंधर के नकोदर में दर्ज हुए केस को खारिज किया जाए।

विधायक वड़िंग ने कहा कि गुरदास मान ने पूरी जिंदगी पंजाब, पंजाबी व पंजाबियत के लिए लगाई है। ऐसे में जिस बात के लिए उन्होंने गलती मान माफी मांग ली थी, उसे तूल नहीं देना चाहिए था। हालांकि सियासी जानकार इसे गिद्दड़बाहा की सियासत से भी जोड़कर देख रहे हैं। राजा वड़िंग गिद्दड़बाहा से विधायक हैं और गुरदास मान वहीं के रहने वाले हैं। ऐसे में गुरदास मान के सपोर्ट के बहाने वड़िंग उनके प्रशंसक व करीबियों के वोट बैंक को साधने की कोशिश कर रहे हैं।

गुरु अमरदास जी पर की थी विवादित टिप्पणी

पंजाबी गायक गुरदास मान पर आरोप लगा था कि नकोदर स्थित डेरा बाबा मुराद शाह के गद्दीनशीन रहे लाडी शाह को उन्होंने गुरु अमरदास जी का वंश बताया। यह बात उन्होंने डेरे में मेले के दौरान स्टेज से कही। यह बात बाहर निकली तो सिख संगठनों ने आक्रोश जताया। चार दिन नकोदर पुलिस थाने व जालंधर रूरल पुलिस के आफिस में धरना लगा। पर्चा दर्ज नहीं हुआ तो सिख संगठनों ने गुरुवार को जालंधर-दिल्ली नेशनल हाइवे जाम कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने IPC की धारा 295A के तहत केस दर्ज कर लिया। इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है।

डेरे ने सोशल मीडिया पर प्रचार से सतर्क रहने को कहा

गुरदास मान डेरा बाबा मुराद शाह नकोदर ट्रस्ट के चेयरमैन भी हैं। उन पर केस दर्ज होने के बाद सोशल मीडिया पर प्रचार किया जाने लगा कि जिन लोगों ने लाडी शाह जी के बारे में गलत शब्द कहे, उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो। यहां तक कि अनुयायियों को डेरे में इकट्ठा होने की अपील की जाने लगी। हालांकि अब प्रबंधकों ने अपील की है कि जो भी ये सब बातें कर रहे हैं, उससे डेरे का कोई संबंध नहीं है। डेरे की तरफ से ऐसी कोई बात नहीं कही गई है। डेरे ने इस तरह के प्रचार से सतर्क रहने को कहा है ताकि किसी तरह का कोई विवाद न हो।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *