कोरोना संक्रमण पर राहत भरी खबर: 7 महीने बाद रोजाना मामले घटकर 14 हजार पर पहुंचे, रिकवरी रेट 18 महीने में सबसे ज्यादा
[ad_1]
- Hindi News
- National
- Coronavirus Cases । National COVID 19 Recovery Rate । Nationwide Vaccination Drive । Maharashtra । Coronavirus Positive Cases । Anti Covid Vaccine
38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राजस्थान के बीकानेर में स्पेशल वैक्सीनेशन अभियान के तहत एक वेजिटेबल वेंडर को कोरोना वैक्सीन लगातीं हेल्थवर्कर। -फाइल फोटो
देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी नजर आने लगी है। 7 महीने बाद रोजाना आने वाले केस घटकर 14 हजार के करीब पहुंच गए हैं। शनिवार को 11 लाख 123 टेस्ट किए गए, जिनमें 14,146 मरीज पॉजिटिव आए। जबकि 144 मरीजों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटों में 19 हजार 788 लोग संक्रमण से रिकवर हुए हैं।
इसके साथ ही रोजाना आने वाले मामलों का प्रतिशत 1.29 रह गया है। मतलब 100 लोगों का टेस्ट कर पर 1.29 मरीज पॉजिटिव मिल रहे हैं। पिछले 48 दिनों से पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम रहा है। हालांकि, सप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 1.42% है। देश में वैक्सीनेशन की गति में भी काफी तेजी आई है। बीते दिन देशभर में 41 लाख 20 हजार 772 वैक्सीन डोज लगाए गए।
5 पॉइंट में समझिए देश में कैसे हैं कोरोना संक्रमण के हालात
- शनिवार तक 59 करोड़ 9 लाख 35 हजार 381 टेस्ट किए जा चुके हैं। अब तक देश में वैक्सीन के 97.65 करोड़ डोज लगाए गए हैं।
- देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की तादाद 4 लाख 52 हजार 124 हो गई है।
- कोरोना के एक्टिव मामले 1 लाख 95 हजार 846 हो गए हैं, जो अब तक आए कुल केस के 0.57 प्रतिशत हैं।
- देश का संयुक्त रिकवरी रेट बढ़कर 98.10% हो गया है। यह मार्च 2020 से लेकर अब तक सबसे ज्यादा है। कुल रिकवरी नंबर बढ़कर 3 करोड़ 34 लाख 19 हजार 749 पहुंच गया है।
- राज्यों के हिसाब से शनिवार को कोरोना के सबसे ज्यादा 7,955 मामले केरल में दर्ज किए गए हैं। इसके बाद 1,553 महाराष्ट्र, 1,233 तमिलनाडु, 4,43 पश्चिम बंगाल और 3,58 ओडिशा में सामने आए हैं।
[ad_2]
Source link