कोरोना देश-दुनिया में LIVE: दिल्ली में केस और पॉजीटिविटी रेट 6 महीने में सबसे ज्यादा, अब तक ओमिक्रॉन के 22 मामले

कोरोना देश-दुनिया में LIVE: दिल्ली में केस और पॉजीटिविटी रेट 6 महीने में सबसे ज्यादा, अब तक ओमिक्रॉन के 22 मामले

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • Omicron Coronavirus Variant Outbreak India And World LIVE Updates | Mumbai Delhi Bhopal Indore Kerala Rajasthan Haryana UK US EU Reported Cases And Deaths

लंदन/ नई दिल्ली2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
कोरोना देश-दुनिया में LIVE: दिल्ली में केस और पॉजीटिविटी रेट 6 महीने में सबसे ज्यादा, अब तक ओमिक्रॉन के 22 मामले

दिल्ली में रविवार को 107 कोरोना केस दर्ज किए गए। यहां छह महीने में पहली बार एक दिन में सबसे ज्यादा केस मिले हैं। इससे पहले दिल्ली में 25 जून को 115 केस दर्ज किए गए थे, जो एक दिन में सबसे ज्यादा थे। दिल्ली में रविवार को टेस्ट पॉजीटिविटी रेट भी 0.17% रहा, जो छह महीने में सबसे ज्यादा है।नवंबर के अंत तक दिल्ली में रोजाना करीब 30-40 मामले दर्ज हो रहे थे। लेकिन पिछले एक हफ्ते में यहां केस और पॉजीटिविटी रेट दोनों बढ़ रहा है।

दिल्ली में अब तक ओमिक्रॉन के 22 मामले दर्ज हुए हैं। इनमें से 10 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अधिकतर पॉजिटिव केसों की जीनोम सीक्वेंसिंग नहीं की गई है, जिससे पता चल सके कि संक्रमण के लिए कोरोना का कौन सा वैरिएंट जिम्मेदार है।

अन्य प्रमुख खबरें…

ब्रिटेन में बेकाबू होता जा रहा ओमिक्रॉन, एक दिन में रिकॉर्ड 12 हजार केस सामने आए
रविवार को ब्रिटेन में एक दिन में ओमिक्रॉन के रिकॉर्ड 12 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए। ब्रिटेन में अब ओमिक्रॉन संक्रमितों का आंकड़ा 37,101 पहुंच गया है। यूके हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी ने सोशल मीडिया पर बताया कि एक दिन में ओमिक्रॉन के 12,133 केस सामने आए हैं। ब्रिटेन में ओमिक्रॉन के साथ साथ डेल्टा वैरिएंट भी तबाही मचाए हुए है। 17 तारीख कोरोना के 93 हजार 045 मामले दर्ज किए थे। एक्सपर्ट्स ने चिंता जाहिर की है कि डेल्टा और ओमिक्रॉन मिलकर सुपर वैरिएंट भी बना सकते हैं।

दूसरी तरफ, ब्रिटेन के हेल्थ सेक्रेटरी साजिद जाविद ने रविवार रात कहा- हम इस बात की गारंटी नहीं ले सकते कि क्रिसमस पर लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। ओमिक्रॉन और कोरोना से जुड़ी हर चीज पर पैनी नजर रखी जा रही है। इस बारे में फिलहाल कुछ भी गारंटी से नहीं कहा जा सकता।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *