कोरोना देश-दुनिया में LIVE: अमेरिका ने फाइजर की एंटी कोविड टैबलेट पैक्सालोविड के इस्तेमाल की मंजूरी दी

कोरोना देश-दुनिया में LIVE: अमेरिका ने फाइजर की एंटी कोविड टैबलेट पैक्सालोविड के इस्तेमाल की मंजूरी दी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Coronavirus
  • Omicron Coronavirus Variant Outbreak India LIVE Updates | Mumbai Delhi Bhopal Indore Kerala Rajasthan Haryana, Reported Cases And Deaths By State Wise Today 19 Dec

23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
कोरोना देश-दुनिया में LIVE: अमेरिका ने फाइजर की एंटी कोविड टैबलेट पैक्सालोविड के इस्तेमाल की मंजूरी दी

अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर (FDA) ने फाइजर की एंटी कोविड टैबलेट पैक्सालोविड को देश में इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। बता दें कि यूरोप समेत अमेरिका में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के केसेस तेजी से बढ़ रहे हैं।

अमेरिका में ओमिक्रॉन से एक मरीज की मौत भी हो चुकी है। इससे पहले अमेरिकी ड्रग निर्माता कंपनी फाइजर ने कहा था कि उनकी एंटीवायरल कोविड पिल (टैबलेट या गोली) पैक्सालोविड कोरोना के खिलाफ 90% प्रभावी है। इस दवा से हाई रिस्क पेशेंट्स को मौत या अस्पताल में भर्ती होने से बचाया जा सकता है।

लैब डेटा के मुताबिक, यह दवा कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट पर भी कारगर साबित हुई है। फाइजर ने पिछले महीने बताया था कि यह मेडिसिन अस्पताल में भर्ती होने या मौतों को रोकने में करीब 89% प्रभावी थी। यह आंकड़े करीब 1200 लोगों पर दवा के परीक्षण के बाद जारी किए गए थे। हालांकि, मंगलवार को जारी किए गए नए आंकड़ों में 1000 और लोगों को शामिल किया गया था।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *