कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट की UP में एंट्री: गाजियाबाद में बुजुर्ग दंपति संक्रमित, महाराष्ट्र में भी 8 नए केस मिले; देश में कुल मामले बढ़कर 111 हुए

कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट की UP में एंट्री: गाजियाबाद में बुजुर्ग दंपति संक्रमित, महाराष्ट्र में भी 8 नए केस मिले; देश में कुल मामले बढ़कर 111 हुए

[ad_1]

मुंबई31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट की UP में एंट्री: गाजियाबाद में बुजुर्ग दंपति संक्रमित, महाराष्ट्र में भी 8 नए केस मिले; देश में कुल मामले बढ़कर 111 हुए

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की उत्तर प्रदेश में एंट्री हो गई है। दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले में बुजुर्ग दंपति में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। दंपति की ट्रैवल हिस्ट्री महाराष्ट्र-राजस्थान से जुड़ी हुई है। दोनों इन राज्यों में कई शहरों में घूमने के बाद गाजियाबाद आए थे।

महाराष्ट्र और राजस्थान से घूमकर गाजियाबाद आए और हो गए संक्रमित..

इधर, महाराष्ट्र में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन डराने लगा है। यहां शुक्रवार को एक बार फिर 8 नए मरीज मिले हैं। इनमें सभी विदेश से लौटे हैं। 4 संयुक्त अरब अमीरात (UAE), 1-1 अमेरिका और नाइजीरिया, जबकि इन लोगों के संपर्क में आए 2 शख्स में नए संक्रमण की पुष्टि हुई है। महाराष्ट्र में अब कुल मामले बढ़कर 40 हो गए हैं। वहीं देशभर में ओमिक्रॉन के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 111 हो गई है।

सभी 8 संक्रमित पुरुष हैं
शुक्रवार को मिले सभी मरीजों के सैंपल दिसंबर के पहले हफ्ते में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे। इनकी रिपोर्ट अब सामने आई है। सभी 8 संक्रमित पुरुष हैं। इनकी उम्र 29 से 45 साल के बीच है। संक्रमितों में चार पुणे से, दो इनके क्लोज कांटेक्ट, एक मुंबई और एक कल्याण-डोम्बिवली क्षेत्र से हैं।

8 में से 2 मरीज अस्पताल में, जबकि 6 होम आइसोलेशन में है। इनके संपर्क में आये कुछ अन्य लोगों की तालाश की जा रही है। खास यह है कि सभी 8 मरीज वैक्सीनेटेड है।

महाराष्ट्र में कहां-कितने ओमिक्रॉन संक्रमित

शहर संक्रमित मरीज
मुंबई 14
पुणे(शहर) 2
पुणे (ग्रामीण) 6
पिंपरी चिंचवाड़ 10
कल्याण-डोंबिवली 2
उस्मानाबाद 2
लातूर 1
बुलढाणा 1
नागपुर 1
वसई विरार 1

ओमिक्रॉन के खिलाफ जबरदस्त प्रभावी है स्पूतनिक-वी वैक्सीन
कोरोनावायरस की स्पूतनिक वी वैक्सीन के कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट पर जबरदस्त रूप से प्रभावी होने का दावा किया गया है। रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) के मुताबिक, स्पूतनिक वी ओमिक्रॉन को निष्प्रभावी करने में कारगर है और इसके साथ स्पूतनिक लाइट बूस्टर लगाने के बाद यह वैक्सीन बाकी टीकों (mRNA वैक्सीन समेत) के मुकाबले तीन से सात गुना बेहतर है। आरडीआईएफ ने कहा कि स्पूतनिक लाइट वैक्सीन दो से तीन महीने बाद ओमिक्रॉन के खिलाफ 80 फीसदी तक प्रभावी पाई गई।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *