कोरोना का नए तरह का केस: असम की महिला डॉक्टर कोरोना के दो वैरिएंट से संक्रमित; वैक्सीन की दोनों डोज ले चुकी थी

कोरोना का नए तरह का केस: असम की महिला डॉक्टर कोरोना के दो वैरिएंट से संक्रमित; वैक्सीन की दोनों डोज ले चुकी थी

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • Assam Dibrugarh Doctor Found Infected With Corona Two Variants After Vaccinated

डिब्रूगढ़39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
कोरोना का नए तरह का केस: असम की महिला डॉक्टर कोरोना के दो वैरिएंट से संक्रमित; वैक्सीन की दोनों डोज ले चुकी थी

असम के डिब्रूगढ़ में एक महिला डॉक्टर कोरोना के दो वैरिएंट्स (अल्फा और डेल्टा) से संक्रमित पाई गई है। खास बात यह है कि वो वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुकी थीं। रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर डिब्रूगढ़ के सीनियर साइंटिस्ट डॉ. बीजे बोरकाकोटी ने इसकी जानकारी दी है।

डॉ. बोरकाकोटी ने बताया कि डबल इंफेक्शन किसी अन्य मोनो-संक्रमण के समान है। ऐसा नहीं है कि दोहरे संक्रमण से बीमारी गंभीर हो जाएगी। हम केस पर एक महीने से नजर बनाए हुए हैं। वह बिल्कुल ठीक हैं। चिंता जैसी कोई बात नहीं है।

डबल इंफेक्शन कैसे होता है?
डॉ. बोरकाकोटी ने कहा कि डबल इंफेक्शन तब होता है जब दो वैरिएंट एक व्यक्ति को एक साथ या बहुत कम समय में संक्रमित करते हैं। संक्रमण के बाद एंटीबॉडी बनने में 2-3 दिन का समय लगता है, लेकिन कभी-कभी इसके भीतर ही दोनों वैरिएंट एक्टिव हो जाते हैं। इससे पहले ऐसे मामले ब्रिटेन, ब्राजील और पुर्तगाल में सामने आ चुके हैं। हो सकता है यह भारत का पहला केस हो।

लीनिएज A+B से एकसाथ संक्रमण कॉमन नहीं: डॉ अनुराग अग्रवाल
महिला डॉक्टर के पति भी अल्फा वैरिएंट से संक्रमित थे। दिल्ली में CSIR-IGIB के निदेशक डॉ अनुराग अग्रवाल ने बताया कि लीनिएज A से संक्रमित होना और लीनिएज B से रिइंफेक्शन होना काफी कॉमन है लेकिन लीनिएज A+B से एक साथ संक्रमण के भी कुछ केस मिले हैं।

विधानसभा चुनाव के बाद डेल्टा वैरिएंट के केस मिले
असम में इस साल फरवरी-मार्च के आसपास असम में दूसरी लहर के शुरुआती चरण में कोरोना के ज्यादातर मामले अल्फा वैरिएंट के थे। फिर अप्रैल में विधानसभा चुनाव के बाद डेल्टा वैरिएंट के केस सामने आने लगे। उत्तर-पूर्वी राज्यों में इन दिनों कोरोना मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। दूसरी लहर की पीके के दौरान मई में असम में 6,500 से अधिक केस मिल थे। सोमवार को 1,797 नए मामले सामने आए।

असम में फिलहाल 17,454 सक्रिय मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, राज्य में फिलहाल 17,454 सक्रिय मामले हैं। अब तक 5,26,607 ठीक हो चुके हैं और 5,019 मौतें हो चुकी हैं। यहां अब तक कोरोना टीकों की कुल 89,40,107 खुराक दी जा चुकी हैं, जिनमें 73,82,885 पहली और 15,57,222 दूसरी डोज शामिल हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *