कैप्टन के निशाने पर हरीश चौधरी: कहा-कत्ल केस में नामजद होने पर राजस्थान से बर्खास्त किए गए, चन्नी को रबड़ स्टैंप बनाकर रख दिया

कैप्टन के निशाने पर हरीश चौधरी: कहा-कत्ल केस में नामजद होने पर राजस्थान से बर्खास्त किए गए, चन्नी को रबड़ स्टैंप बनाकर रख दिया

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Chandigarh
  • Amarinder’s Counterattack, Harish Chaudhary, Named In The Murder Case, Was Sacked From The Rajasthan Government, Kept The CM As A Rubber Stamp

चंडीगढ़20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
कैप्टन के निशाने पर हरीश चौधरी: कहा-कत्ल केस में नामजद होने पर राजस्थान से बर्खास्त किए गए, चन्नी को रबड़ स्टैंप बनाकर रख दिया

कैप्टन अमरिंदर सिंह

पंजाब के पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब कांग्रेस के इंचार्ज हरीश चौधरी पर सीधा निशाना साधा है। कैप्टन ने कहा कि हरीश चौधरी राजस्थान में कत्ल केस में नामजद है। वह नौकरी से निकाले गए बेरोजगार की तरह हैं जिन्हें कत्ल केस के चलते राजस्थान के सीएम ने बर्खास्त कर दिया। हरीश चौधरी ने पंजाब के CM चरणजीत चन्नी को रबड़ स्टैंप बनाकर रख दिया है।

गौरतलब है कि हरीश चौधरी लगातार कैप्टन के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। हरीश चौधरी ने आरोप लगाया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह भाजपा से मिले हुए थे और उन्हें हटाने का फैसला काफी पहले ही हो चुका था। कोरोना की वजह से कांग्रेस हाईकमान को रूकना पड़ा। हरीश चौधरी की इसी बयानबाजी के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उन पर यह सीधा हमला किया है।

पंजाब कांग्रेस मामलों के प्रभारी हरीश चौधरी लगातार पंजाब में चुनावी कार्यक्रम कर रहे हैं

पंजाब कांग्रेस मामलों के प्रभारी हरीश चौधरी लगातार पंजाब में चुनावी कार्यक्रम कर रहे हैं

राजस्थान के CM गहलोत ने जांच CBI को भेजी
हरीश चौधरी की ओर से भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हाथ मिलाने के आरोपों पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कैप्टन ने कहा कि हरीश चौधरी को राजस्थान के बाड़मेर में कमलेश प्रजापत के कत्ल केस में नामजद किया जा चुका है। इसी वजह से उसे राजस्थान सरकार से बर्खास्त किया गया। यह मामला राजस्थान के CM अशोक गहलोत CBI को सौंप चुके हैं इसलिए उन्हें हरीश चौधरी के बारे में कोई स्पष्टीकरण देने की जरूरत नहीं है।

कैप्टन बोले- चन्नी भी बर्खास्त होने का इंतजार करें

कैप्टन ने कहा कि भाजपा या मोदी से साझेदारी रखता तो पंजाब का मुख्यमंत्री रहते हुए किसान आंदोलन का समर्थन नहीं करता। खेती कानून रद्द कर इसके विरोध में पंजाब विधानसभा में प्रस्ताव पास नहीं करवाता। पंजाब के CM और गृहमंत्री होने के नाते वह PM और केंद्रीय गृहमंत्री से मिलते थे।

कैप्टन ने कहा कि उनका नया CM (चरणजीत चन्नी) भी PM और गृहमंत्री से मिलता है तो उनके तर्क के हिसाब से तो चन्नी को भी अपने बर्खास्त होने का इंतजार करना चाहिए।

चौधरी ने पंजाब को बनाया पक्का ठिकाना

कैप्टन ने कहा, ‘यह पहली बार हुआ है कि कांग्रेस पार्टी के किसी इंचार्ज ने पंजाब को पक्का ठिकाना बना लिया हो। मैं प्रणब मुखर्जी, मोहसिना किदवई, जनार्दन द्विवेदी समेत 14 इंचार्जों के साथ काम कर चुका हूं। वो लोग पंजाब में बहुत कम दखल देते थे। पंजाब आना और यहां सैटल होना तो दूर की बात रही। इंचार्ज का काम तालमेल रखना और हाईकमान को फीडबैक देना होता है।’

मंत्री का बंगला और पंजाब भवन पर अधिकार किस नाते

कैप्टन ने कहा कि कत्ल केस में किसी राज्य सरकार से बर्खास्त किया जा चुका व्यक्ति पंजाब में CM की ताकत और विशेष अधिकारों का आनंद ले रहा है। वह मौजूदा CM चरणजीत चन्नी को रबड़ स्टैंप समझकर हिदायतें दे रहा है। हरीश चौधरी मंत्रिमंडल और अफसरों की दूसरी मीटिंग में शामिल हो रहा है जो गैरकानूनी और असंवैधानिक है।

कैप्टन ने हरीश चौधरी के पंजाब के मंत्री वाले बंगले और पंजाब भवन को अधिकार में लेने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि हरीश चौधरी वहां बैठकर बाकी मंत्रियों और अफसरों को हुक्म दे रहा है। चौधरी के इन खर्चों का भुगतान कौन कर रहा है?

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *