केरल में बारिश के 10 PHOTO: हालात बिगड़ने के बाद नेवी ने संभाला मोर्चा, 5 जिलों में बाढ़ जैसे हालात
[ad_1]
- Hindi News
- National
- Ten People Died । Heavy Rain । Army, Air Force । Relief Operations । Chief Minister Pinarayi Vijayan । Kerala Government । Kottayam, Pathanamthitta And Idukki
35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
केरल के 5 जिलों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। हालात इतने खराब हो गए हैं कि शनिवार को नेवी को मोर्चा संभालना पड़ा है। नेवी की दक्षिणी कमांड की टीम संसाधनों के साथ केरल के लिए रवाना हो चुकी है। केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कोट्टायम के कुट्टिकल में फंसे परिवारों को एयरलिफ्ट करने के लिए नौसेना से सहायता मांगी थी।
कोट्टायम जिले से गुजरने वाले हाईवे पर लैंडस्लाइड के बाद घंटों तक ट्रैफिक बाधित रहा। घटना में कई गाड़ियां को भी नुकसान पहुंचा है।
लैंडस्लाइड के बाद सड़कों पर बड़े-बड़े पत्थर और मलबा जमा हो गया। लगातार बारिश होने के कारण वाहन चालकों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा।
कोट्टायम, पथनमथिट्टा, एर्णाकुलम, इडुक्की और त्रिशूर में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 7 जिले ऐसे हैं, जहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
तस्वीर पथानामथिट्टा के कुम्पाझा के माउंट बेथानी स्कूल का है। यहां बाढ़ और लैंडस्लाइड के बाद स्कूल की दीवार गिर गई।
केरल के 4 जिलों में बाढ़ के हालात हैं। इनमें साफ दिखाई दे रहा है कि सड़कों पर पानी भरा हुआ है और लोग उसमें फंसे हैं।
तस्वीर कोट्टायम जिले के एक चौराहे की है। यहां कमर तक पानी भरा हुआ है, जिसके कारण लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है।
ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे घरों के साथ पक्के घरों की दीवारें गिरने की घटनाएं भी सामने आई हैं। ऐसे ही एक मकान की दीवार तेज बारिश के बाद ढह गई।
केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने नौसेना से मदद मांगी थी। इसके बाद नेवी की दक्षिणी कमांड की टीम संसाधनों के केरल के लिए रवाना हो गई।
नेवी की कमांड पूरे साजो-सामान के साथ केरल के लिए निकली है। इस रेस्क्यू दल में कई जवानों के साथ नावें और हेलिकॉप्टर भी शामिल है।
[ad_2]
Source link