केजरीवाल ने सिद्धू पर डाले डोरे: कहा- उनकी हिम्मत की दाद देता हूं, वह जनता के मुद्दे उठा रहे; AAP को पंजाब में CM चेहरे की तलाश

केजरीवाल ने सिद्धू पर डाले डोरे: कहा- उनकी हिम्मत की दाद देता हूं, वह जनता के मुद्दे उठा रहे; AAP को पंजाब में CM चेहरे की तलाश

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Chandigarh
  • Kejriwal, Who Is Looking For CM Face, Praised Sidhu For His Courage; He Is Raising The Issues Of The People Of Punjab

चंडीगढ़7 मिनट पहलेलेखक: मनीष शर्मा

  • कॉपी लिंक
केजरीवाल ने सिद्धू पर डाले डोरे: कहा- उनकी हिम्मत की दाद देता हूं, वह जनता के मुद्दे उठा रहे; AAP को पंजाब में CM चेहरे की तलाश

केजरीवाल ने सिद्धू की जमकर तारीफ की, जिसके बाद पंजाब की सियासत में हलचल मच गई है।

पंजाब में CM चेहरा ढूंढ रही आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के प्रदेश प्रधान नवजोत सिद्धू पर फिर डोरे डाले हैं। मंगलवार को अमृतसर पहुंचे AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सिद्धू की जमकर तारीफ की। केजरीवाल ने कहा कि सिद्धू की हिम्मत की दाद देता हूं कि वह स्टेज पर ही झूठ की पोल खोल रहे हैं। केजरीवाल के इस बयान से फिर पंजाब की सियासत में हलचल मच गई है।

केजरीवाल का सिद्धू प्रेम इसलिए अहम है क्योंकि अभी तक पंजाब में AAP ने CM चेहरे की घोषणा नहीं की। चर्चा यह है कि अभी कोई बड़ा चेहरा मिला ही नहीं है। इसको लेकर दुबई के चर्चित समाजसेवी एसपीएस ओबेरॉय और बॉलीवुड स्टार सोनू सूद का नाम भी चर्चा में आ चुका है।

अमृतसर में पत्रकारों से बात करते अरविंद केजरीवाल

अमृतसर में पत्रकारों से बात करते अरविंद केजरीवाल

सिद्धू ने सीएम चन्नी को मुंह पर झूठा कहा
अमृतसर पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब CM चरणजीत चन्नी ने कहा कि मैंने रेत माफिया खत्म कर दिया। रेत अब साढ़े 5 रुपए फुट मिल रही है। यह सुनकर सिद्धू ने कहा कि यह गलत है और वह झूठ बोल रहे हैं। रेत अभी भी 20 रुपए फुट मिल रही है।

सिद्धू ने यह भी कहा कि सीएम चरणजीत चन्नी जितने वादे और ऐलान कर रहे हैं, वह सब झूठ हैं। लॉलीपॉप दिया जा रहा है। केजरीवाल ने कहा कि सिद्धू जनता के मुद्दे उठा रहे हैं, लेकिन कांग्रेस उन्हें दबा रही है। पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह और अब सीएम चन्नी उन्हें दबा रहे हैं।

सिद्धू ने कहा था- इस्तीफा दे दूंगा
सिद्धू ने कांग्रेस की लुधियाना रैली में संबोधित करते हुए कहा कि रेत अभी भी सस्ती नहीं हुई है। अगर रेत सस्ती न हुई तो वह फिर इस्तीफा दे देंगे। उनके लिए पद अहम नहीं है। बल्कि उनका फोकस पंजाब को अगले साल फिर से अपने पैरों पर खड़ा करना है। इसके लिए वह पंजाब मॉडल बना चुके हैं। पद जाता है तो जाए, लेकिन वह मुद्दों से नहीं भटकेंगे।

सोमवार की लुधियाना रैली में सिद्धू ने स्टेज से खूब तेवर दिखाए।

सोमवार की लुधियाना रैली में सिद्धू ने स्टेज से खूब तेवर दिखाए।

सिद्धू भी कह चुके, AAP उनके पंजाब एजेंडे की प्रशंसक
कुछ माह पहले भगवंत मान ने सिद्धू की आलोचना कर दी थी। इसके बाद सिद्धू ने आप के सीनियर नेताओं के बयान ट्वीट कर दिए थे। इसमें वह सिद्धू की कही गई बातों का समर्थन कर रहे हैं।

अपनी सरकार से सहमत नहीं सिद्धू
कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाने के बाद भी सिद्धू का नई सरकार और सीएम चन्नी से तालमेल नहीं बैठ रहा। पहले उन्होंने सीएम चन्नी द्वारा नियुक्त किए एडवोकेट जनरल एपीएस देयोल को लेकर इस्तीफा दिया। अंत में वह जिद पर अड़ गए और एपीएस देयोल को हटाकर सिद्धू की पसंद के एडवोकेट डीएस पटवालिया को AG लगाया गया। सिद्धू अब डीजीपी को हटाने की भी मांग कर रहे हैं। इसके अलावा सीएम चन्नी के बिजली माफी समेत सभी लोक लुभावनी घोषणाओं को वह लॉलीपॉप करार दे चुके हैं।

सीएम चरणजीत चन्नी के साथ सिद्धू का तालमेल फिट नहीं बैठ रहा।

सीएम चरणजीत चन्नी के साथ सिद्धू का तालमेल फिट नहीं बैठ रहा।

कांग्रेस में CM चेहरे को लेकर भी कलह
पंजाब कांग्रेस के भीतर CM चेहरे को लेकर भी कलह है। नवजोत सिद्धू खुद CM बनना चाहते हैं। इसकी छटपटाहट भी वह कई बार दिखा चुके हैं। वह अब बातें भी ऐसे ही करते हैं कि अगली सरकार के CM वही होंगे। हालांकि कांग्रेस अनुसूचित जाति के 32% वोट बैंक को देखते हुए CM चरणजीत चन्नी पर भी दांव नहीं छोड़ रही। कांग्रेस हाईकमान भी स्पष्ट रूप से कुछ नहीं बता रहा। ऐसे में सिद्धू कांग्रेस में CM की कुर्सी के अकेले दावेदार नहीं रह गए हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *