किन्नौर के भू-स्खलन के बाद का खौफनाक मंजर: हंसते-गाते हुए जा रहे टूरिस्ट्स की चीखों से कांप गई घाटी, बड़े-बड़े पत्थरों से कबाड़ में तब्दील हुई गाड़ियां; दहशत में चला राहत कार्य

किन्नौर के भू-स्खलन के बाद का खौफनाक मंजर: हंसते-गाते हुए जा रहे टूरिस्ट्स की चीखों से कांप गई घाटी, बड़े-बड़े पत्थरों से कबाड़ में तब्दील हुई गाड़ियां; दहशत में चला राहत कार्य

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Himachal
  • The Valley Trembled With The Screams Of The Tourists Going There With Laughter, Vehicles Turned Into Junk From Big Stones; Panic Relief Work

किन्नौर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
किन्नौर के भू-स्खलन के बाद का खौफनाक मंजर: हंसते-गाते हुए जा रहे टूरिस्ट्स की चीखों से कांप गई घाटी, बड़े-बड़े पत्थरों से कबाड़ में तब्दील हुई गाड़ियां; दहशत में चला राहत कार्य

किन्नौर में पहाड़ी चट्‌टान गिरने से बुरी तरह पिचकी टैंपो ट्रैवलर गाड़ी, जिसमें सवार 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में रविवार दोपहर बाद हुए हादसे ने देशभर को हिलाकर रख दिया। इस हादसे ने कभी न भरने वाले जख्म दिए हैं। असल में हिमाचल प्रदेश की वादियों में घूमने का गर्मी के मौसम में अपना ही मजा है। इसी का लुत्फ उठाने के लिए आज इस हादसे का शिकार हुए लोग भी पहुंचे थे। सब लोग हंसते-गाते पहाड़ों के नजारे इंज्वाय करते हुए जा रहे थे कि एकाएक पहाड़ी से चट्‌टानें खिसकना शुरू हुई और इलाके में चीख-पुकार मच गई। गाड़ी का कचूमर निकल गया। हालांकि स्थानीय लोगों ने राहत के काम में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन मौके से सामने आए कुछ वीडियो क्लिप को देखकर उनकी सहम को भी साफ महसूस किया जा सकता है। एक खतरा यह भी था, कब कितनी बड़ी चट्‌टान और आ गिरे, कुछ पता नहीं।

हादसे के शिकार लोगों की मदद के लिए स्ट्रैचर लेकर दौड़े स्थानीय लोग।

हादसे के शिकार लोगों की मदद के लिए स्ट्रैचर लेकर दौड़े स्थानीय लोग।

बता दें कि हिमाचल के किन्नौर जिले में भू-स्‍खलन और पत्‍थर गिरने के कारण एक टैंपो ट्रैवलर में घूमने आए नौ पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए। इनमें 4 लोग राजस्थान के, एक पंजाब के मोहाली का, दो छत्तीसगढ़ के, एक महाराष्ट्र का तो एक दिल्ली का रहने वाला था। हादसा उस वक्त हुआ, जब एक टैंपो ट्रैवलर में सवार हो 12 लोग चितकुला से सांगला की तरफ जा रहे थे। बटसेरी के पास अचानक पहाड़ से बड़ी-बड़ी चट्‌टानें तोप के गोलों की तरह आन गिरी। इससे पहले कि सैलानी कुछ समझ पाते, उनकी गाड़ी पत्थरों से दब गई और हर तरफ धूल का गुब्बार छा गया। चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनकर बटसेरी गांव के लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। ग्रामीणों ने ही हादसे की खबर पुलिस और प्रशासन को दी।

राहत कार्य में जुटे सैनिक और स्थानीय लोग।

राहत कार्य में जुटे सैनिक और स्थानीय लोग।

मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो एक ओर हादसे के शिकार लोगों को निकाला जा रहा था और दूसरी ओर ऊपर से पत्थरों के गिरने का सिलसिला लगातार जारी था। नौबत यहां तक आ पहुंची कि हादसे के पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर मंगवाना पड़ा। एक तो पत्थरों के गिरने से हर तरफ धूल छाई हुई थी और साथ ही बड़ी चट्टान की वजह से बसपा नदी का पुल भी टूट चुका था। घटनास्थल के वीडियो में यह दहशत साफ देखी जा सकती है कि किस तरह भय के साये में राहत का काम जारी था।

राष्ट्रपति, पीएम समेत कई ने जताया शोक
इस घटना के बाद देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोचिंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई राजनेताओं ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *