कान्स्टेबल भर्ती पेपर लीक में रोहतक से 6 नाम जुड़े: टिटौली के अजय ने 7 लाख रुपए में खरीदी थी आंसर-की, करनाल पुलिस कर चुकी 4 को गिरफ्तार, सिपाही प्रवेश समेत दो अभी भी फरार

कान्स्टेबल भर्ती पेपर लीक में रोहतक से 6 नाम जुड़े: टिटौली के अजय ने 7 लाख रुपए में खरीदी थी आंसर-की, करनाल पुलिस कर चुकी 4 को गिरफ्तार, सिपाही प्रवेश समेत दो अभी भी फरार

[ad_1]

रोहतक3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
कान्स्टेबल भर्ती पेपर लीक में रोहतक से 6 नाम जुड़े: टिटौली के अजय ने 7 लाख रुपए में खरीदी थी आंसर-की, करनाल पुलिस कर चुकी 4 को गिरफ्तार, सिपाही प्रवेश समेत दो अभी भी फरार

सांकेतिक फोटो

हरियाणा पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा आंसर-की लीक हो जाने के मामले में शामिल रोहतक के शातिरों की लिस्ट बढ़ती ही जा रही है। एक के बाद एक इस मामले में छह नाम और जुड़ गए हैं। हालांकि इस मामले में अभी तक करनाल पुलिस रोहतक के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि रोहतक में तैनात पुलिसकर्मी समेत दो अभी भी फरार हैं।

आरोप के मुताबिक इंद्री रोड पर गांव दरड़ के समीप ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर पकड़े गए रोहतक के गांव टिटौली निवासी अजय ने उसी के गांव वासी अभिमन्यु से सात लाख रुपए में आंसर की खरीदी थी। अभिमन्यु ने आंसर की गांव गद्दी खेड़ी जिला रोहतक निवासी सचिन से 14 लाख रुपए में खरीदी थी, जबकि सचिन ने आंसर की का सौदा मूल रूप से पैंतावास चरखी दादरी के सोनू से किया था, जो फिलहाल रोहतक में रह रहा था। सोनू पहले रोहतक में ही कोचिग सेंटर चलाता था। गिरफ्तारी के बाद अभिमन्यु ने पुलिस पूछताछ में यह खुलासा किया था। इसके बाद पुलिस ने सचिन को भी गिरफ्तार कर लिया था। आंसर-की मामले की सबसे पहली कड़ी के तौर पर सोनू का नाम सामने आया था। आरोपी सरगना पुलिसकर्मी प्रवेश भी फरार है।

रोहतक में कोचिंग सेंटर चलाता था सोनू

करनाल पुलिस ने रिमांड पर चल रहे रोहतक निवासी सोनू द्वारा किए गए खुलासे के बाद गांव इस्माइला के अंकित का नाम भी शामिल किया है। सोनू ने बताया है कि उसे आंसर-की अंकित ने ही उपलब्ध कराई थी। इसी के साथ पुलिस मामले की जड़ तक पहुंचने के लिए छापेमारी में जुट गई है। सोनू ने बताया कि अंकित से उसकी पहचान उस समय हुई थी, जब वह रोहतक में कोचिंग सेंटर चलाता था। अंकित उसके सेंटर पर आता था। किन्हीं कारणों के चलते कोचिंग सेंटर बंद कर दिया गया, लेकिन अंकित से उसकी पहचान है। हालांकि अभी सोनू ने उससे आंसर की के बदले क्या डील की, यह नहीं बताया है। उसे काबू करने के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी गई है।

सोनू को न्यायिक हिरासत में भेजा

सोनू को तीन दिन का रिमांड खत्म होने पर मंगलवार को फिर से कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इससे पहले उसके अलावा उसके साथी रोहतक के ही गांव गद्दीखेड़ी वासी उन्नत को भी गिरफ्तार किया था। उन्नत को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था, जबकि सोनू को तीन दिन के रिमांड पर लिया गया था। अजय व अभिमन्यु निवासी टिटौली गिरफ्तार किए जा चुके हैं। अब मामले में सरगना पुलिसकर्मी प्रवेश व अंकित फरार हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस अनेकों जगहों पर दबिश दे रही है।

मामले में संलिप्त रोहतक पुलिस का सिपाही प्रवेश

मामले में संलिप्त रोहतक पुलिस का सिपाही प्रवेश

झज्जर के गांव महमदपुर माजरा का रहने वाला है आरोपी
आरोपी प्रवेश झज्जर जिले के गांव महमदपुर माजरा का रहने वाला है। वह रोहतक के एक थाने में सिपाही के तौर पर तैनात रहा है तो वहीं पिता एसआई हैं, जो रोहतक में डायल 112 की गाड़ी पर तैनात हैं। उनकी पत्नी भी एक सरकारी विभाग में कार्यरत है। प्रवेश रोहतक बेल्ट में शामिल पेपर लीक आरोपियों का सरगना है। दूसरे की जगह परीक्षा देने वाले गिरोह को प्रवेश संचालित कर रहा था, एक व्यक्ति से तीन लाख रुपए लेता था।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *