कांग्रेस लीडर्स को राहुल का मैसेज: निडर रहें और जिन्हें भाजपा से डर लगता है, उनकी जरूरत नहीं, वे संघ के साथ चले जाएं
[ad_1]
- Hindi News
- National
- Rahul Gandhi | Rahul Gandhi On Congress Leaders Who Supports BJP And Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS)
नई दिल्ली14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस में रहते हुए जो लोग भाजपा से डरते हैं, उनकी पार्टी में कोई जरूरत नहीं है। ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर निकलने को कह देना चाहिए। हमें RSS की आइडियोलॉजी में भरोसा करने वाले लोग नहीं चाहिए। पार्टी के सोशल मीडिया डिपार्टमेंट की मीटिंग में राहुल ने कहा कि कांग्रेस से बाहर के जो लोग निडर हैं, वे भी हमारे हैं और उन्हें पार्टी में लाना चाहिए।
नगालैंड के कांग्रेस सांसद उत्तम कुमार रेड्डी ने सोशल मीडिया में शुक्रवार को राहुल गांधी का वीडियो शेयर किया। वीडियो में राहुल कह रहे हैं, ‘बहुत सारे लोग जो डर नहीं रहे हैं, जो कांग्रेस के बाहर हैं, वो सब हमारे हैं। उनको अंदर लाओ और जो हमारे यहां डर रहे हैं, उनको बाहर निकालो। चलो भैया जाओ, RSS के हो, भागो। मजे लोग। नहीं चाहिए, जरूरत नहीं है तुम्हारी। हमें निडर लोग चाहिए। ये हमारी आइडियोलॉजी है। ये मेरा बेसिक मैसेज है।’
महात्मा गांधी का कोट शेयर किया
राहुल का वीडियो शेयर करते हुए रेड्डी ने लिखा कि यह महात्मा गांधी के कदमों पर चलने की मिसाल है। यह भाजपा-RSS के हेट एजेंडा को दिया गया जवाब है। उन्होंने गांधीजी का कोट भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि हम समझते है कि हमारा दुश्मन नफरत है, लेकिन असल दुश्मन हमारा डर है।
[ad_2]
Source link