कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री सुधाकर का दावा: डेल्टा जितना खतरनाक नहीं है ओमिक्राॅन, द. अफ्रीका में डाॅक्टराें से चर्चा के बाद कहा-संक्रमण गंभीर नहीं

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री सुधाकर का दावा: डेल्टा जितना खतरनाक नहीं है ओमिक्राॅन, द. अफ्रीका में डाॅक्टराें से चर्चा के बाद कहा-संक्रमण गंभीर नहीं

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • Delta Is Not As Dangerous As Omicron, The. After Discussion With The Doctors In Africa Said The Infection Is Not Serious

बेंगलुरू22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री सुधाकर का दावा: डेल्टा जितना खतरनाक नहीं है ओमिक्राॅन, द. अफ्रीका में डाॅक्टराें से चर्चा के बाद कहा-संक्रमण गंभीर नहीं

दक्षिण अफ्रीकी नागरिक में डेल्टा से भिन्न वैरिएंट मिला, जांच की जा रही।

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डीके सुधाकर ने साेमवार काे कहा है कि बेंगलुरू आए दाे दक्षिण अफ्रीकी नागरिकाें में से एक का सैंपल डेल्टा वैरिएंट से अलग है। हम केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर के संपर्क में हैं। मंत्री ने कहा कि विदेशी नागरिक (63) की काेविड रिपाेर्ट बताती है कि वह किसी अलग काेराेनावायरस के संपर्क में आया है।

खुद एक मेडिकल प्राेफेशनल सुधाकर ने कहा कि उन्हाेंने दक्षिण अफ्रीका में अपने साथी डाॅक्टराें से बात की है और उनका कहना है कि नया वैरिएंट डेल्टा जितना खतरनाक नहीं है। यह संताेषजनक बात है। उन्हाेंने बताया है कि यह फैलता तेजी से है लेकिन इसका संक्रमण गंभीर नहीं है। उन्हाेंने कहा कि डरने की काेई बात नहीं है। दक्षिण अफ्रीका ने 24 नवंबर काे पहली बार डब्ल्यूएचओ काे इस वैरिएंट की सूचना दी थी।

इसे वैरिएंट ऑफ कंसर्न माना गया है। करीब 15 देशाें में इसके मामले सामने आ चुके हैं। इसके बाद भारत सहित कई देशाें ने यात्रा प्रतिबंधाें काे सख्त कर दिया है। केंद्र सरकार ने राज्याें काे भी टेस्टिंग और ट्रैकिंग बढ़ाने सहित अन्य उपाय करने की सलाह दी है।

पीएम माेदी ने फिर की सावधान रहने की अपील
मन की बात के बाद पीएम माेदी ने संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन साेमवार काे भी कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर सावधान रहने की अपील की। उन्हाेंने कहा कि दुनिया में कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर चिंता जताई जा रही है। ऐसे में हमें सावधान रहने की जरूरत है। पिछले सत्र के बाद कोरोना की विकट स्थिति में भी देश ने 100 करोड़ से ज्यादा कोरोना टीके लगाए हैं। इस दिशा में हम और तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।

दक्षिण अफ्रीकी वैज्ञानिक का दावा: ओमिक्राॅन से हाे रही है हल्की बीमारी, लक्षण कुछ अलग जरूर हैं

ओमिक्रॉन को लेकर राहत की खबर है। दक्षिण अफ्रीकी मेडिकल एसोसिएशन की अध्यक्ष एंजेलीक कोएट्जी ने कहा कि इस वैरिएंट में हल्की बीमारी देखी जा रही है। मांसपेशियों में दर्द और एक दिन के लिए थकान या दो दिनों तक बीमार रहना जैसे लक्षण हैं। हालांकि इसमें संक्रमित की गंध या स्वाद की क्षमता खत्म हाेने की परेशानी का सामना नहीं कर रहे हैं। अधिकारी का कहना है कि ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या अस्पताल में ज्यादा नहीं है। कुछ मरीज भर्ती हुए हैं और ये सभी युवा हैं, जिनकी आयु 40 या इससे कम है।

कुछ संक्रमित घर पर ही इलाज कर रहे हैं। हम इसके बारे में दो से तीन हफ्तों के बाद ही विस्तार से जान पाएंगे। दक्षिण अफ्रीका में पहले संक्रमण के कम मामले सामने आ रहे थे, लेकिन ओमिक्रॉन के बाद दो सप्ताह के दौरान नए मामलों में तेज वृद्धि देखी गई है। वैसे तो देश में अब भी संक्रमण के अपेक्षाकृत कम मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन युवाओं को संक्रमित करने की ओमिक्रॉन की रफ्तार देखकर स्वास्थ्य पेशेवर भी हैरान हैं।

डब्ल्यूएचओ ने कहा, ओमिकाॅर्न पर और अध्ययन की जरूरत, सावधानी बरतने की भी चेतावनी दी
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने काेराेना के ओमिकाॅर्न वैरिएंट के दुनिया भर में फैलने की चेतावनी देते हुए कहा है कि इससे संक्रमण का बड़ा खतरा है। कुछ क्षेत्राें में यह गंभीर रूप ले सकता है। उसने ज्यादा जाेखिम वाले वर्गाें में टीकाकरण तेज करने और अधिक संख्या में संक्रमण के अनुमान के साथ आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं बनाए रखने की याेजना बनाने काे कहा है। हालांकि डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि अब तक इस बीमारी से किसी भी माैत की सूचना नहीं है। पूर्व संक्रमण और वैक्सीन से पैदा हाेने वाले बचाव काे चकमा देने के संबंध में इस वैरिएंट पर और अधिक शाेध की जरूरत है। कम टीकाकरण वाले देशाें में अधिक जाेखिम वाली आबादी पर इसके गंभीर परिणाम हाे सकते हैं।

छत्तीसगढ़ में भी अलर्ट: रायपुर, बिलासपुर व जगदलपुर एयरपोर्ट में हेल्प डेस्क बनेगा
नए वैरिएंट को देखते हुए छत्तीसगढ़ में भी अलर्ट जारी किया गया है। इसके तहत रायपुर, बिलासपुर और जगदलपुर एयरपोर्ट में हेल्प डेस्क स्थापित किया जाएगा। जिसमें विदेशों से आने वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग, कोविड-19 जांच, टीकाकरण, भारत आने के बाद क्वारेंटाइन और कोविड-19 के लक्षण संबंधी जानकारी दी जाएगी। साथ ही भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। बता दें कि राज्य सरकार ने एट रिस्क देशों की सूची जारी की है। साथ ही इन देशों से आने वाले लोगोें की स्क्रीनिंग एवं सर्विलांस के लिए जारी दिशा निर्देश का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश में सभी जिलों को राज्य सर्विलांस इकाई से समन्वय स्थापित कर प्रतिदिन विदेशों से आने वाले यात्रियों की सूची प्राप्त करने और उनको 7 दिन अनिवार्य रूप से क्वारेंटाइन रखने का निर्देश दिया है। जिनकी क्वारेंटाइन अवधि पूरी नहीं हुई है उनको 7 दिन होम क्वारेंटाइन रहना होगा। 8वें दिन वे आरटी पीसीआर जांच करवाने और रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सैंपल को डब्लूजीएस जांच के लिए भेजने के लिए कहा गया है।

इसके अलावा सभी जिलों को कोविड-19 जांच की संख्या बढ़ाने के लिए कहा गया है। नए वैरिएंट की पहचान के लिए प्रतिदिन पॉजिटिव आने वाले कम से कम 5 प्रतिशत आरटी पीसीआर सैंपल को डब्लूजीएस जांच के लिए भेजने के लिए कहा गया है। कोविड 19 से बचाव के लिए जिले में शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण सुनिश्चित करने और जिले में कोविड अनुकूल व्यवहार मास्क लगाना, परस्पर दूरी एवं समय- समय पर हाथ धोने जैसे उपायों का व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए भी कहा गया है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *