करनाल में धरने पर बन रहे भांति-भांति के पकवान: SGPC ने बनाई खीर, तरनतारन की रसोई में जलेबी, रघुनाथ मंदिर ने कढ़ी-चावल का भंडारा, पुलिस की मैस में बने नान

करनाल में धरने पर बन रहे भांति-भांति के पकवान: SGPC ने बनाई खीर, तरनतारन की रसोई में जलेबी, रघुनाथ मंदिर ने कढ़ी-चावल का भंडारा, पुलिस की मैस में बने नान

[ad_1]

करनाल23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
करनाल में धरने पर बन रहे भांति-भांति के पकवान: SGPC ने बनाई खीर, तरनतारन की रसोई में जलेबी, रघुनाथ मंदिर ने कढ़ी-चावल का भंडारा, पुलिस की मैस में बने नान

करनाल में धरनास्थल पर जलेबियां तली जा रही हैं।

हरियाणा के करनाल जिले के लघु सचिवालय के बाहर चल रहे किसानों के धरने पर गुरुवार को भांति-भांति के पकवान बने। साथ ही किसानों के लिए लंगर लगाने वाली संस्थाएं भी बढ़ गईं। बुधवार तक जहां 5 से 6 संस्थाएं ही खाना बांट रही थीं, वहीं गुरुवार को किसानों की संख्या तो पहले दो दिनों के मुकाबले घट गई, लेकिन भंडारे और पकवानों में बढ़ोतरी हो गई।

एसजीपीसी के भंडारे में खीर तैयार कर बांटी गई। पंजाब के तरनतारण बाबा के साथ वालंटियर घरौंडा-करनाल की टीम ने अपनी रसोई में जलेबी बनवा कर परोसी। रघुनाथ मंदिर ने कढ़ी-चावल का भंडारा लगाया। वहीं पुलिस लाइन की मेस में जवानों के नान बनाकर पहुंचाए गए।

करनाल में धरनास्थल पर किसानों को खीर वितरित की जा रही है।

करनाल में धरनास्थल पर किसानों को खीर वितरित की जा रही है।

जगह-जगह पानी की व्यव्स्था

करीब आधा किलोमीटर तक फैले धरनास्थाल पर जगह-जगह पर पानी की व्यवस्था है। कदम-कदम पर पानी लेकर कहीं ट्राॉली तो कहीं गाड़ी खड़ी है। दो जगहों पर पानी के टैंकर भी हैं। आंदोलन पर बैठे किसानों के लिए पीने का पानी बोतलों में वितरित किया जा रहा है।

पंडाल में बांटे गए बादाम
धरनास्थल पर बैठे किसानों को इस दौरान बादाम भी वितरित किए गए। कारसेवकों ने एक-एक किसान के पास जाकर उन्हें बादाम बांटे। काफी देर तक बादामों का वितरण पंडाल में होता रहा।

धरनास्थल पर पंडाल में किसानों को बादाम बांटे गए।

धरनास्थल पर पंडाल में किसानों को बादाम बांटे गए।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *