ऐसे बना था हेलिकॉप्टर हादसे का आखिरी VIDEO: वीडियो बनाने वाले पर्यटक ने कहा- हेलिकॉप्टर करीब देखकर उत्साहित थे हम, बाद में पता चला क्रैश के बारे में

ऐसे बना था हेलिकॉप्टर हादसे का आखिरी VIDEO: वीडियो बनाने वाले पर्यटक ने कहा- हेलिकॉप्टर करीब देखकर उत्साहित थे हम, बाद में पता चला क्रैश के बारे में

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • Bipin Rawat Helicopter Accident Video; Chopper IAF Mi 17V5 Crash Last Moments

27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
ऐसे बना था हेलिकॉप्टर हादसे का आखिरी VIDEO: वीडियो बनाने वाले पर्यटक ने कहा- हेलिकॉप्टर करीब देखकर उत्साहित थे हम, बाद में पता चला क्रैश के बारे में

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और भारतीय सेना के 11 बहादुरों को छीन लेने वाले हेलिकॉप्टर क्रैश का आखिरी वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। लेकिन ये वीडियो बनाने वाले भी नहीं जानते थे कि वे चंद सेकेंड की फुटेज से कौन सा इतिहास बनाने जा रहे हैं। वीडियो बनाने वाले पर्यटकों ने उस पल की पूरी कहानी अब मीडिया के साथ साझा की है।

जनरल बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर में कुन्नूर में क्रैश होने के बाद जबरदस्त आग लग गई थी।

जनरल बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर में कुन्नूर में क्रैश होने के बाद जबरदस्त आग लग गई थी।

कोयंबटूर के कुट्टी ने बनाया था वीडियो
कुन्नूर के पहाड़ी जंगलों में इस दुर्भाग्यपूर्ण हेलिकॉप्टर क्रैश का वीडियो कोयंबटूर के एक फोटोग्राफर वाई जो पॉल उर्फ कुट्टी ने बनाया था, जो उस समय उन जंगलों में अपने दोस्तों व परिवार के साथ छुट्टियां मनाने गए हुए थे। एक मीडिया हाउस से बातचीत में 52 वर्षीय कुट्टी ने बताया कि हेलिकॉप्टर क्रैश के समय वे अपने दोस्त नासिर व परिवार वालों के साथ कटेरी में पहाड़ों पर बने रेलवे ट्रैक पर फोटो शूट कर रहे थे।

कुट्टी ने कहा, इसी दौरान हमने एक हेलिकॉप्टर की बेहद तेज आवाज सुनी, जो हमारी ही तरफ तेजी से बेहद नीचे आ रहा था। उत्साह में मैंने उसकी वीडियो बना ली। चंद सेकेंड बाद ही हेलिकॉप्टर धुंध में खो गया और फिर एक जोर का धमाका सुनाई दिया और दूर धुआं उठता दिखाई दिया। कुट्टी ने कहा, नासिर ने पूछा कि क्या हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है? हमें तब समझ नहीं आया कि क्या हुआ है और हम वहां से चले गए।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बचाव की कोशिश की, लेकिन सब बेकार रहा।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बचाव की कोशिश की, लेकिन सब बेकार रहा।

बाद में पता चला कि CDS का हेलिकॉप्टर था
कुट्टी ने बताया कि बाद में जब हम ऊटी पहुंचे तो हमें पूरे हादसे की जानकारी मिली। उस समय हमें समझ आया कि जिस हेलिकॉप्टर का वीडियो हमने बनाया था, वो CDS के MI-17V5 ही था। कुट्टी के दोस्त नासिर के मुताबिक, हम तत्काल वीडियो की जानकारी पुलिस को दी और उन्हें वह वीडियो सौंप दिया।

लैंडिंग से 7 मिनट पहले क्रैश हो गया था हेलिकॉप्टर
CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और सेना के कई बड़े ऑफिसर बुधवार को दोपहर 11.30 बजे सुलुर से वेलिंगटन हेलिपैड के लिए निकले थे। जनरल को कुन्नूर के डिफेंस सर्विसेज़ स्टाफ कॉलेज में लेक्चर देना था। हेलिकॉप्टर को 12.15 बजे वेलिंगटन हेलिपैड पर उतरना था। लेकिन उतरने से महज 7 मिनट पहले हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *