एनआईए की 12 मेंबरी टीम पहुंची अमृतसर: टिफिन बम मामले की जांच कर रही एजेंसी, बच्चीविंड गांव के खेतों में पहुंची जहां ड्रोन से गिराए गए थे हथियार
[ad_1]
अमृतसर36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
NIA की टीम अब ड्रोन से भेजे हथियारों और टिफिन बम्ब मामले की जांच करेगी।
भारत-पाक बॉर्डर पार से आए हथियारों की जांच करने के लिए शुक्रवार को नेशनल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी (NIA) की टीम अमृतसर पहुंच गई। टीम के साथ अमृतसर रूरल पुलिस के अधिकारी भी थे। 10 दिन पहले ही अमृतसर रूरल पुलिस की टीम ने बॉर्डर के पास सर्च ऑपरेशन के बाद हथियारों की खेप पकड़ी थी। उस समय कहा गया था कि ये हथियार बॉर्डर पार से ड्रोन के जरिये यहां गिराए गए। अब इस मामले की जांच NIA अपने हाथ ले चुकी है।
जानकारी के अनुसार, NIA की टीम ने वीरवार-शुक्रवार की रात जालंधर में ही अकाल तख्त के पूर्व जत्थेदार भाई जसबीर सिंह रोडे के घर रेड की और उनके बेटे गुरमुख सिंह को हिरासत में ले लिया। उसके बाद शुक्रवार को NIA के 12 मेंबर अमृतसर पहुंचे। इस टीम के साथ अमृतसर रूरल पुलिस भी थी। NIA टीम सीधे लोपोके पहुंची और यहां बच्चीविंड गांव के वह खेत देखे, जहां ड्रोन के जरिये हथियार गिराए गए थे। सूत्रों के अनुसार, NIA की टीम कुछ दिन अमृतसर ही रुककर इस मामले से जुड़े दस्तावेजों की जांच करेगी।
[ad_2]
Source link