एक केस ने पूरी एजेंसी की दशा-दिशा बदली: सुशांत सिंह की मौत के बाद सिर्फ 15 माह के अंदर ही एनसीबी ने 129 केस दर्ज किए, 279 लोग गिरफ्तार

एक केस ने पूरी एजेंसी की दशा-दिशा बदली: सुशांत सिंह की मौत के बाद सिर्फ 15 माह के अंदर ही एनसीबी ने 129 केस दर्ज किए, 279 लोग गिरफ्तार

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • One Case Changed The Direction Of The Entire Agency Within 15 Months After The Death Of Sushant Singh, NCB Registered 129 Cases, 279 People Arrested

44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
एक केस ने पूरी एजेंसी की दशा-दिशा बदली: सुशांत सिंह की मौत के बाद सिर्फ 15 माह के अंदर ही एनसीबी ने 129 केस दर्ज किए, 279 लोग गिरफ्तार

एनसीबी के काम करने के तरीकों पर सवाल भी उठे हैं।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) पिछले 15 महीनों से सुर्खियों में है। 14 जून 2020 को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अगस्त 2020 में इस केस की जांच ड्रग्स के एंगल से शुरू हुई और वहीं से एनसीबी के तेवर बदल गए। 2017, 2018 और 2019 यानी तीन साल में जिस एजेंसी ने कुल मिलाकर सिर्फ 90 केस दर्ज किए थे और 143 लोगों को गिरफ्तार किया था।

उसी एजेंसी ने जून 2020 से सितंबर 2021 तक 15 महीनों में ही 129 केस दर्ज कर डाले और 279 गिरफ्तारियां कीं। चौंकाने वाली बात ये है कि इस दौरान दीपिका पादुकोण, श्रद्धा, करण जौहर, अर्जुन रामपाल जैसे कई नामचीन चेहरों पर भी शिकंजा कसा। हालांकि, एनसीबी के काम करने के तरीकों पर सवाल भी उठे।

नियम कहता है…

चरस-गांजा-हेरोइन जैसे 237 तरह के नशीले पदार्थ बेचना-खरीदना-रखना-खेती करना-उत्पादन और सेवन करना… सब गैरकानूनी।

दीपिका, करण जौहर समेत 12 हस्तियों तक पहुंची एनसीबी; 11 से पूछताछ, 8 को क्लीनचिट, 3 रडार पर

..और इधर 21 हजार करोड़ रु. की 3000 किलो हेरोइन किसकी? सुराग तक नहीं

मुंबई में फिल्मी हस्तियों से 10-20 ग्राम ड्रग्स पकड़ने वाली एनसीबी को देश की सबसे बड़ी नशे की खेप की भनक तक नहीं लगी। 16 सितंबर 21 को गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर डीआरआई ने 21 हजार करोड़ रु. की 3 हजार किलो हेरोइन पकड़ ली। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है। अभी तक यह पता नहीं चला कि ये किसकी है? इसे लेकर सियासत भी गर्म है। 18 महीने से एनसीबी में पूर्णकालिक डायरेक्टर की नियुक्ति न होने पर भी सवाल उठते रहे हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *