उपचुनाव में आए अर्द्धसैनिक बलों के 26 जवानों को डेंगू: ऐलनाबाद में एक जवान को ब्लीडिंग होने पर अग्रोहा रेफर किया, सिरसा में चल रहा 7 का इलाज
[ad_1]
ऐलनाबाद5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
डीसी अनीश यादव ने सिविल अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
हरियाणा में ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में ड्यूटी देने आए अद्धसैनिक बलों के 26 जवानों को डेंगू हो गया है। इनमें से एक जवान को ब्लीडिंग होने पर सिरसा से अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया जबकि 7 अन्य सिरसा सिविल अस्प्ताल में भर्ती है। ऐलनाबाद विधानसभा उपचुनाव के लिए अद्धसैनिक बलों की 23 कंपनियों के 2300 जवान चुनावी ड्यूटी पर आए हुए हैं। इस बीच सिरसा से हरियाणा लोकहित पार्टी (हलोपा) विधायक गोपाल कांडा के नजदीकी माने जाते इंद्रेश गुज्जर की 9 साल की इकलौती बेटी की डेंगू से मौत हो गई।
बिना फोगिंग धर्मशालाओं/स्कूलों में ठहरा दिए जवान
ऐलनाबाद विधानसभा हलके में उपचुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए सीआरपीएफ, आरएएफ और आईटीबीटी के जवानों की ड्यूटी लगी है। इन अर्द्धसैनिक बलों की 20 कंपनियां पहले ही यहां पहुंच गई थीं और 3 कंपनियों के 300 जवान 22 अक्टूबर को ऐलनाबाद पहंचे। इन जवानों को प्रशासन ने ऐलनाबाद सिटी और आसपास के गांवों की धर्मशालाओं और सरकारी स्कूलों में ठहराया दिया लेकिन वहां फोगिंग वगैरह नहीं करवाई। इसके चलते अलग-अलग कंपनियों के 26 जवान डेंगू की चपेट में आ गए। अगर पूरे सिरसा जिले की बात करें तो यहां इस साल अब तक डेंगू के 343 केस आ चुके हैं और 5 संदिग्ध डेंगू मरीजों की मौत हो चुकी है। यहां अकेले शनिवार को ही डेंगू के 10 नए केस आए।
डॉक्टरों न स्टाफ से बातचीत करते डीसी अनीश यादव।
विधायक गोपाल कांडा के नजदीकी की बेटी की डेंगू से मौत
सिरसा के विधायक गोपाल कांडा के निकट सहयोगी और हलोपा नेता इंद्रेश गुज्जर की 9 वर्षीय बेटी की डेंगू से मौत हो गई। बच्ची की सेहत दो दिन पहले खराब हुई जिसके बाद उसे सिरसा के एक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। सेहत में सुधार नहीं होने पर उसे हिसार रेफर कर दिया गया। वहां प्लेट्लेटस कम हो जाने की वजह से बच्ची को ब्लीडिंग शुरू हो गई जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया।
डेंगू मरीजों से बातचीत करते डीसी अनीश यादव।
शहर के सभी वार्डों में फोगिंग कराने के निर्देश
जिले में डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए डीसी अनीश यादव ने शहर के सभी वार्डों में फोगिंग कराने के निर्देश दिए हैं। डीसी ने खुद सिविल अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीसी ने डेंगू वार्ड में मरीजों से मिल रही सुविधाओं पर फीडबैक लेने के अलावा अधिकारियों से टेस्टिंग बढ़ाने और लोगों को डेंगू से सचेत रहने के लिए जागरूक करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा घरों, दफ्तरों या दुकानों में लार्वा की जांच की जाए और जहां लार्वा मिलता है, वहां के मालिकों को नोटिस दिए जाएं।
[ad_2]
Source link