उत्तराखंड में हादसा: विकास नगर के चकराता में बस खाई में गिरी; 14 लोगों की मौत और कई घायल

उत्तराखंड में हादसा: विकास नगर के चकराता में बस खाई में गिरी; 14 लोगों की मौत और कई घायल

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • Uttarakhand Dehradun Chakrata Vikas Nagar Road Accident Bus Fell Down 14 People Died

देहरादून8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
उत्तराखंड में हादसा: विकास नगर के चकराता में बस खाई में गिरी; 14 लोगों की मौत और कई घायल

बस में सवार कई लोगों को सुरक्षित बचाया गया है। स्थानीय लोगों ने भी रेस्क्यू में काफी मदद की।

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रविवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ। विकास नगर में चकराता के पास बस के खाई में गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही कई व्यक्ति घायल हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बस में सवार ज्यादातर लोग एक ही गांव के रहने वाले थे।

यह दुर्घटना रविवार को सुबह आठ बजे के करीब हुई। गाड़ी के खाई में गिरते ही चीख-पुकार मच गई। ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और बस से दबे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। हादसे की सूचना पुलिस टीम तक पहुंचाई गई। इसके तुरंत बाद पुलिस और SDRF की टीमें बचाव अभियान में जुट गईं।

ओवरलोडिंग की वजह से हादसे की आशंका
पुलिस का कहना है कि यह हादसा ओवरलोडिंग की वजह से हुआ होगा। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस छोटी थी, जिसमें 25 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि जिस रूट से यह बस गुजर रही थी, वहां बसों की संख्या काफी कम थी। ऐसे में बहुत सारे लोग एक ही बस में सवार हो गए। ऐसे में ओवरलोडिंग हादसे की वजह बनी।

CM धामी का आदेश- घायलों को तुरंत इलाज मुहैया कराएं
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने हादसे पर शोक जताया है। धामी ने ट्वीट किया, “चकराता क्षेत्र के अंतर्गत बुल्हाड़-बायला मार्ग पर हुए हृदय विदारक सड़क हादसे पर शोक व्यक्त करता हूं। ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति और परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे। जिला प्रशासन को बचाव व राहत कार्यों में तेजी लाने और घायलों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।”

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *