आर्मी में महिलाओं का बढ़ता दबदबा: 26 साल की सर्विस के बाद 5 महिला अफसर कर्नल बनीं, 3 ब्रांच में पहली बार इस पद पर प्रमोशन

आर्मी में महिलाओं का बढ़ता दबदबा: 26 साल की सर्विस के बाद 5 महिला अफसर कर्नल बनीं, 3 ब्रांच में पहली बार इस पद पर प्रमोशन

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • Promotion Of Colonel Rank To 5 Women In These Branches For The First Time In Indian Army

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
आर्मी में महिलाओं का बढ़ता दबदबा: 26 साल की सर्विस के बाद 5 महिला अफसर कर्नल बनीं, 3 ब्रांच में पहली बार इस पद पर प्रमोशन

हाल में सुप्रीम कोर्ट ने फीमेल कैंडिडेट्स को NDA एग्जाम में बैठने की इजाजत दी थी।

इंडियन आर्मी के सिलेक्शन बोर्ड ने कॉर्प्स ऑफ सिग्नल्स, कॉर्प्स ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मैकेनिकल इंजीनियर (EME) और कॉर्प्स ऑफ इंजीनियर्स में सर्विस दे रहीं 5 महिला ऑफिसर्स को कर्नल रैंक पर प्रमोट किया है। यह पहली बार है जब इन ब्रांच में महिला ऑफिसर्स को कर्नल पद पर प्रमोशन की मंजूरी मिली है।

इससे पहले केवल आर्मी मेडिकल कॉर्प्स, जज एडवोकेट जनरल और आर्मी एजुकेशन कॉर्प्स में शामिल महिला ऑफिसर्स के लिए प्रमोशन की व्यवस्था लागू थी। डिफेंस मिनिस्ट्री के बयान के मुताबिक, इन ऑफिसर्स को सर्विस में 26 साल पूरे होने पर प्रमोट किया गया है।

ये 5 महिला अफसर बनीं कर्नल
जिन 5 ऑफिसर्स को प्रमोट किया गया है उनमें कॉर्प्स ऑफ सिग्नल्स से लेफ्टिनेंट कर्नल संगीता सरदाना, कॉर्प्स ऑफ EME से लेफ्टिनेंट कर्नल सोनिया आनंद और लेफ्टिनेंट कर्नल नवनीत दुग्गल और कॉर्प्स ऑफ इंजीनियर्स से लेफ्टिनेंट कर्नल रीनू खन्ना और लेफ्टिनेंट कर्नल रिचा सागर शामिल हैं। तय ब्रांच के अलावा दूसरी ब्रांच में महिला ऑफिसर्स को कर्नल पद पर प्रमोट करना बड़ा कदम माना जा रहा है।

NDA एग्जाम पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला
सुप्रीम कोर्ट ने पिछले हफ्ते महिला अभ्यर्थियों को NDA एग्जाम में बैठने की इजाजत देने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई की थी। इसमें महिलाओं को नेशनल डिफेंस एकेडमी में एंट्रेंस एग्जाम देने की अनुमति दी गई। NDA में इससे पहले केवल मेल कैंडिडेट्स ही शामिल हो सकते थे। इस फैसले को इंडियन आर्मी में महिलाओं को परमानेंट कमीशन देने की दिशा में ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *