आतंकी आग में झुलसी मासूम किलकारी: 2 साल का वीर भूखा सोया था, मां उसकी पसंद के चिप्स बनाने गई थी, तभी ग्रेनेड फटा और मासूम सोता ही रह गया

आतंकी आग में झुलसी मासूम किलकारी: 2 साल का वीर भूखा सोया था, मां उसकी पसंद के चिप्स बनाने गई थी, तभी ग्रेनेड फटा और मासूम सोता ही रह गया

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • Jammu Kashmir Rajouri Grenade Attack Latest Update; 3 Year Old Child Killed On BJP Leader’s House

राजौरीएक घंटा पहलेलेखक: अंकुश सिंह जमवाल

राजौरी में गुरुवार रात भाजपा नेता जसबीर सिंह के घर आतंकियों ने ग्रेनेड अटैक किया। इस हमले में जसबीर और उनके 4 परिजन गंभीर रूप से घायल हैं। सबसे दुखद बात ये कि इस हमले में 2 साल के वीर सिंह की जान चली गई। वीर जसबीर का भतीजा था। अस्पताल में भर्ती जसबीर को अब तक ये नहीं पता कि वीर अब दुनिया में नहीं है। वीर की मां स्वर्णा देवी सुधबुध खो चुकी है, कुछ बोलने की स्थिति में ही नहीं है। राजौरी के इस परिवार से सुनिए वीर की कहानी, जो दर्द में डूबी है…

भास्कर जब जसबीर के घर पहुंचा तो नन्हें वीर की बॉडी के चारों और घरवाले बैठे थे। हर ओर सिसकारियां और गम का साया पसरा था। बुआ चीख-चीखकर सबसे पूछ रही थीं कि आखिर उनके लाडले का क्या कसूर था। सबसे कह रही थीं- वीर भूखा सोया था, मां उसकी पसंद के आलू के चिप्स बनाने गई थी। उठाकर बेटे को खिला पाती, उससे पहले ही हमला हो गया। हमारा लाडला सो रहा था, सोता ही रह गया.. अब हमेशा के लिए सो गया।

बुआ ने रोते हुए कहा, ‘मेरे भाई का, मेरे परिवार का इंसाफ हो। अगर ये देशद्रोही मर्द थे तो सामने से वार करते, पीठ पीछे खंजर क्यों घोंपा। इन लोगों ने मेरा परिवार खत्म हो गया। बच्चा छलनी हो गया, उसने यहीं दम तोड़ दिया। मेरे बच्चे के साथ क्या दुश्मनी थी। भगवान इंसाफ करेगा, हमने अपना बच्चा खो दिया।’

जसबीर के भाई बलबीर सिंह कहते हैं कि सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए। इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि यहां पर हमले के वक्त कितनी सुरक्षा थी।

उधर, घायल जसबीर ने कहा कि इस हमले में किसी स्थानीय का ही हाथ है। जिस दुकान से आतंकियों ने ग्रेनेड पहुंचे, उसकी भी जांच होनी चाहिए। मैंने लोगों की भलाई के लिए काम किए हैं और मेरा शक उन लोगों पर है, जिन्हें मेरे काम से जलन थी।

वीर की ये तस्वीर कुछ दिन पहले की है, जब वो परिवार के साथ मस्ती कर रहा था।

वीर की ये तस्वीर कुछ दिन पहले की है, जब वो परिवार के साथ मस्ती कर रहा था।

मां के साथ मासूम वीर। अब मां बेटे के जाने के बाद अपनी सुधबुध खो बैठी है।

मां के साथ मासूम वीर। अब मां बेटे के जाने के बाद अपनी सुधबुध खो बैठी है।

वीर की ये फोटो तब की है, जब जसबीर का परिवार पिकनिक पर गया था।

वीर की ये फोटो तब की है, जब जसबीर का परिवार पिकनिक पर गया था।

अपने दूसरे बर्थडे के मौके पर वीर।

अपने दूसरे बर्थडे के मौके पर वीर।

मां को यकीन नहीं हो रहा है कि जो लाल कल तक हंस खेल रहा था, आज हमेशा के लिए चुप हो गया है।

मां को यकीन नहीं हो रहा है कि जो लाल कल तक हंस खेल रहा था, आज हमेशा के लिए चुप हो गया है।

ये फोटो घाटी का वह सच बताने के लिए काफी है कि आतंक की आग मासूमों और बेकसूरों की ही जिंदगियां ले रही है।

ये फोटो घाटी का वह सच बताने के लिए काफी है कि आतंक की आग मासूमों और बेकसूरों की ही जिंदगियां ले रही है।

वीर सिंह के दादा, जो रो-रोकर बेहाल हैं। वो कहते हैं कि आखिर उनके पोते का क्या कसूर था।

वीर सिंह के दादा, जो रो-रोकर बेहाल हैं। वो कहते हैं कि आखिर उनके पोते का क्या कसूर था।

ग्रेनेड हमले में 5 लोग गंभीर रूप से घायल
पुलिस के मुताबिक, आतंकियों ने हमला तब किया जब जसबीर सिंह अपने परिवार के साथ बैठे थे। हमले में जसबीर के अलावा अर्जुन सिंह, जसबीर की माता सिया देवी, भाई बलबीर और उनके बेटे कर्ण सिंह घायल हुए हैं। 2 साल के वीर सिंह को नहीं बचाया जा सका।

खांडली इलाके में BJP के मंडल अध्यक्ष जसबीर सिंह के घर हुए हमले के बाद इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। इससे पहले आतंकियों ने गुरुवार को दिन में कुलगाम में BSF के काफिले पर भी हमला कर दिया था।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *