आज रमेश जी का 77वां जन्मदिन: प्रेरणा दिवस पर भास्कर इम्प्लॉईज के लिए एनुअल हेल्थ चेकअप स्कीम समेत 3 बड़ी योजनाओं की घोषणा

आज रमेश जी का 77वां जन्मदिन: प्रेरणा दिवस पर भास्कर इम्प्लॉईज के लिए एनुअल हेल्थ चेकअप स्कीम समेत 3 बड़ी योजनाओं की घोषणा

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • Announcement Of 3 Big Schemes Including Annual Health Checkup Scheme For Bhaskar Employees On Prerna Diwas

भोपाल2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
आज रमेश जी का 77वां जन्मदिन: प्रेरणा दिवस पर भास्कर इम्प्लॉईज के लिए एनुअल हेल्थ चेकअप स्कीम समेत 3 बड़ी योजनाओं की घोषणा

भारत का सबसे तेजी से बढ़ता मीडिया समूह दैनिक भास्कर आज यानी 30 नवंबर को अपने प्रेरणास्रोत रमेशचंद्र अग्रवाल जी के जन्मदिन को प्रेरणा दिवस के रूप में मना रहा है। उनकी दूरदृष्टि और और नेतृत्व क्षमता ने हमें वह मुकाम दिलाया है, जहां आज हम हैं। उनके विचार हमें हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे और हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।

रमेश जी का मानना था कि हमें अपने साथियों का हर तरह से ध्यान रखना चाहिए, जिससे वे एक बेहतरीन जीवन जी सकें। महात्मा गांधी ने भी कहा था कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी पूंजी है। रमेश जी की आज 77वीं जयंती के अवसर पर भास्कर समूह अपने इम्प्लॉईज के लिए एनुअल हेल्थ चेकअप स्कीम समेत 3 बड़ी योजनाओं की शुरुआत कर रहा है। आइए जानते हैं तीनों स्कीम के बारे में…

1. एनुअल हेल्थ चेकअप स्कीम
दैनिक भास्कर समूह अपने इम्प्लॉईज के लिए एनुअल हेल्थ चेकअप स्कीम लेकर आया है। इसके तहत भास्कर परिवार के साथी हर साल अपने स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच करा सकेंगे। योजना के तहत 13 तरह के टेस्ट कराए जा सकेंगे। टेस्ट रिपोर्ट के साथ डॉक्टर से परामर्श भी किया जाएगा। इसके लिए लोकल हॉस्पिटल और पैथोलॉजी लैब से टाइअप किया जा रहा है। चेकअप से जुड़ी हर जानकारी जैसे- दिन और समय के बारे में HR विभाग बताएगा। भास्कर समूह की कोशिश होगी कि सभी साथियों का चेकअप मार्च तक हो जाए।

2. बेटियों के लिए सौभाग्यवती भव: योजना
बेटियों का विकास और उनकी प्रगति का विषय रमेश जी के दिल के बहुत करीब रहा है। प्रेरणा दिवस के इस अवसर पर भास्कर परिवार के सदस्यों के लिए चल रही सौभाग्यवती भव: योजना का दायरा बढ़ाया गया है। इसके तहत मिलने वाली राशि भी बढ़ाई गई है। अब तक 30 हजार से कम CTC वाले साथियों को सौभाग्यवती भव: योजना के तहत बेटी के विवाह के अवसर पर 1 लाख रुपए की सहायता राशि मिल रही थी। इसमें दो बदलाव किए गए हैं…

  • इस योजना की पात्रता के लिए 30 हजार रुपए प्रति माह से कम CTC की न्यूनतम सीमा को बढ़ाकर 40 हजार रुपए किया जा रहा है।
  • बेटियों के विवाह पर मिलने वाली सहायता राशि को भी 1 लाख रुपए से बढ़ाकर 1.5 लाख रुपए किया जा रहा है।
  • कुल मिलाकर अब जिनकी CTC 40 हजार रुपए प्रति माह है, वे अपनी बेटियों के विवाह के अवसर पर 1.5 लाख रुपए की सहायता राशि लेने के पात्र होंगे।

3. रमेशचंद्र अग्रवाल (RCA) स्कॉलरशिप
इस योजना के तहत 40 हजार रुपए की मासिक CTC वाले साथियों के 10वीं में पढ़ने वाले बच्चों के लिए एक नई स्कॉलरशिप स्कीम शुरू की जा रही है। इसमें 90% या 9.6 CGPA पाने वाले बच्चों को 25 हजार रुपए की एकमुश्त स्कॉलरशिप दी जाएगी। यह राशि बच्चों की आगे की पढ़ाई या किसी कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी के लिए मदद करेगी।

साथ ही 12वीं क्लास के लिए मिलने वाली स्कॉलरशिप की पात्रता भी 40 हजार रुपए प्रति माह CTC तक वाले साथियों के बच्चों के लिए बढ़ाई जा रही है। इस तरह से अब 40 हजार रुपए प्रति माह CTC तक के साथियों के बच्चे भी इस पॉलिसी के तहत मिलने वाली स्कॉलरशिप के लिए पात्र होंगे।

  • इसके तहत 90% या अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं के लिए 1 लाख रुपए की स्कॉलरशिप दी जाएगी।
  • 86% या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र और छात्राओं को 30 हजार रुपए की स्कॉलरशिप दी जाएगी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *