अरुणाचल पर फिर तकरार: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के दौरे से तिलमिलाया चीन, भारत ने कहा- समझ से परे है विवाद

अरुणाचल पर फिर तकरार: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के दौरे से तिलमिलाया चीन, भारत ने कहा- समझ से परे है विवाद

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • China Arunachal Pradesh | China Opposes Venkaiah Naidu’s Visit To Arunachal Pradesh

नई दिल्ली31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
अरुणाचल पर फिर तकरार: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के दौरे से तिलमिलाया चीन, भारत ने कहा- समझ से परे है विवाद

पूर्वी लद्दाख में सीमा पर चल रहे तनाव के बीच उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू के अरुणाचल प्रदेश के दौरे को लेकर बुधवार को भारत और चीन के बीच जमकर तकरार हुई। चीन ने इस दौरे पर कड़ा विरोध जताया, जिसे नई दिल्ली ने स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया।

उपराष्ट्रपति नायडू पिछले सप्ताह पूर्वोत्तर भारत के दौरे के दौरान 9 अक्तूबर को अरुणाचल पहुंचे थे। बुधवार सुबह इस दौरे पर तिलमिलाते हुए चीन के विदेश मंत्रालय ने भारत को सीमा विवादों को और जटिल बनाने वाले कदमों को रोकने की चेतावनी दी थी।

लेकिन विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम ऐसी टिप्पणियों को खारिज करते हैं। अरुणाचल प्रदेश भारत का एक अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा है।

भारत के अन्य राज्यों की तरह अरुणाचल जाते हैं हमारे नेता : भारत
द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने चीनी विदेश मंत्रालय के बयान को खारिज किया। उन्होंने कहा, अरुणाचल प्रदेश भारत का एक अखंड और अभिन्न हिस्सा है।

बागची ने कहा, भारतीय नेता अरुणाचल प्रदेश का उसी तरह नियमित रूप से दौरा करते हैं, जैसे वे अन्य भारतीय राज्यों का करते हैं। भारतीय नेताओं के भारतीय राज्य का दौरा करने पर आपत्ति जताना भारतीय नागरिकों के तर्क और समझ पर खरा नहीं उतरता है।

सीमा विवाद के लिए हम नहीं चीन जिम्मेदार
विदेश मंत्रालय ने चीन की उस चेतावनी को भी बेवजह बताया, जिसमें लद्दाख में मौजूदा तनाव के बीच इस दौरे से सीमा विवादों के जटिल होने की बात कही गई।

बागची ने कहा, हम पहले ही कह चुके हैं कि भारत-चीन सीमा क्षेत्र पर वेस्टर्न सेक्टर में LAC (वास्तविक नियंत्रण रेखा) पर मौजूदा हालात के लिए चीनी पक्ष जिम्मेदार है, जिसने द्विपक्षीय समझौतों का उल्लंघन करते हुए यथास्थिति को बदलने का एकतरफा प्रयास किया।

उन्होंने कहा, हमें आशा है कि चीन असंबंधित मुद्दों को जोड़ने की कोशिश करने के बजाय द्विपक्षीय समझौतों और प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करते हुए पूर्वी लद्दाख में LAC पर बचे हुए मुद्दों के जल्द समाधान दिशा में काम करेगा।

चीन ने कहा- अरुणाचल पर भारत का दावा अवैध
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा कि चीनी सरकार ने भारत की तरफ से एकतरफा और अवैध तरीके से कथित अरुणाचल प्रदेश के गठन को कभी मान्यता नहीं दी है। हम भारत के उपराष्ट्रपति की संबंधित क्षेत्र में हालिया यात्रा का कड़ा विरोध करते हैं।

लिजियान ने कहा कि हम नई दिल्ली से चीन की प्रमुख चिंताओं का सम्मान करने, सीमा विवादों को बढ़ाने व जटिल बनाने वाले कदम उठाना बंद करने और आपसी विश्वास व द्विपक्षीय संबंधों को कमजोर करने से बचने की अपील करते हैं। बता दें कि चीन अरुणाचल को दक्षिणी तिब्बत का झांगनान क्षेत्र मानते हुए इस पर अपना दावा ठोकता है।

चीन लगातार बढ़ाता है सीमा विवाद

  • पूर्वी सेक्टर में अरुणाचल प्रदेश के 90,000 वर्ग किमी क्षेत्र पर करता है चीन अपना दावा
  • पश्चिमी सेक्टर के अक्साई चिन में 38,000 वर्ग किमी भारतीय क्षेत्र पर किया हुआ है कब्जा
  • मिडिल सेक्टर में हाल ही में उत्तराखंड में भारतीय सुरक्षा बलों से भिड़े हैं चीनी जवान
  • पश्चिमी सेक्टर में पूर्वी लद्दाख में पिछले साल से आमने-सामने टिकी हैं दोनों सेनाएं
  • भारत-चीन के बीच 13वें दौर की वार्ता के बाद भी नहीं सुलझा है लद्दाख में गतिरोध

पिछले सप्ताह भी अरुणाचल में घुसी थी चीनी सेना
पिछले सप्ताह भी शुक्रवार को चीनी सेना की टुकड़ी ने अरुणाचल प्रदेश को अपना हिस्सा बताते हुए तवांग के करीब गश्त लगाने की कोशिश की थी। कुछ घंटों बाद यांग्से के करीब आमना-सामना होने पर भारतीय सेना ने उन्हें बंदी बना लिया था। बाद में सैन्य वार्ता के बाद उन्हें छोड़ा गया था।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *