अयोध्या में दिल्ली के CM: केजरीवाल ने हनुमानगढ़ी और राम मंदिर में दर्शन किए, कहा- हमारी तीर्थ योजना में अयोध्या को भी शामिल करेंगे

अयोध्या में दिल्ली के CM: केजरीवाल ने हनुमानगढ़ी और राम मंदिर में दर्शन किए, कहा- हमारी तीर्थ योजना में अयोध्या को भी शामिल करेंगे

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Ayodhya
  • Will Take Blessings Of Saints And Mahants After Worshiping In Hanumangarhi, Will Attend His Ramlala’s Court, Security Strict In View Of The Protest

अयोध्याएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
अयोध्या में दिल्ली के CM: केजरीवाल ने हनुमानगढ़ी और राम मंदिर में दर्शन किए, कहा- हमारी तीर्थ योजना में अयोध्या को भी शामिल करेंगे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यूपी दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को केजरीवाल ने अयोध्या के कोतवाल हनुमानगढ़ी में दर्शन किए। संतों-महंतों से भी आशीर्वाद लिया। इसके बाद रामलला के दरबार में जाकर पूजा अर्चना की। उन्होंने कहा कि यूपी में चुनाव जीते तो दिल्ली की तीर्थ योजना में अयोध्या को भी शामिल करेंगे।

केजरीवाल ने कहा कि आज मुझे भगवानजी के दर्शन करने का सौभाग्य मिला। मैं चाहता हूं कि ये सौभाग्य हर भारतवासी को प्राप्त हो। मैं बहुत छोटा सा आदमी हूं, लेकिन भगवान ने मुझे बहुत कुछ दिया, मेरे पास जो क्षमता और साधन है उनका मैं यहां ज्यादा से ज्यादा लोगों को दर्शन कराने में इस्तेमाल करूंगा।

केजरीवाल ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार बनती है तो हम सभी उत्तर प्रदेश वासियों को अयोध्या में राम जी के दर्शन कराने के लिए सबकी मुफ्त में व्यवस्था करेंगे, जैसी हमने दिल्ली में की है। दिल्ली की मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में हम कल स्पेशल कैबिनेट बैठक में अयोध्या को भी जोड़ेंगे और अब दिल्ली के लोग अयोध्या में राम जन्मभूमि आकर यहां के दर्शन भी कर पाएंगे।

अयोध्या में सोमवार की शाम अरविंद केजरीवाल ने सरयू की आरती के साथ पूजा-अर्चना की थी।

अयोध्या में सोमवार की शाम अरविंद केजरीवाल ने सरयू की आरती के साथ पूजा-अर्चना की थी।

एक घंटे सरयू तट पर बिताया
सोमवार को अरविंद केजरीवाल अयोध्या पहुंच सरयू आरती में शामिल हुए थे और उन्होंने महंतों के साथ सरयू नदी का दुग्धाभिषेक करने के बाद सरयू की आरती की थी। सरयू पूजन के समय केजरीवाल के साथ अखिल भारतीय निर्वाणी अनी अखाड़ा के श्री महंत धर्मदास, बादल अचारी, आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश प्रभारी और सांसद संजय सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। केजरीवाल ने करीब 1 घंटे तक सरयू के किनारे समय बिताया था।

मां सरयू की आरती करते अरविंद केजरीवाल।

मां सरयू की आरती करते अरविंद केजरीवाल।

केजरीवाल के दौरे का विरोध भी
अयोध्या में अरविंद केजरीवाल के दौरे का विरोध भी हुआ है। सोमवार को अज्ञात लोगों ने उनके स्वागत में लगाए गए पोस्टर पर गोबर और कालिख पोतकर उनकी यात्रा का विरोध किया था। पोस्टर में केजरीवाल के अलावा सांसद संजय सिंह व प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह की फोटो पर भी कालिख पोती गई थी।

इस पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि अयोध्या किसी जागीर नहीं है। इस तरह की घटना से हमारी पार्टी डरने वाली नहीं हैं। यह आम आदमी पार्टी से डरने वाले लोगों की राजनीतिक साजिश है। इस घटना की हम कड़ी निंदा करते है। साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं।

सरयू तट पर मां सरयू की प्रतिमा।

सरयू तट पर मां सरयू की प्रतिमा।

13 सितंबर को मनीष सिसौदिया ने किया था अयोध्या का दौरा
इससे पहले 13 सितंबर को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया व सांसद संजय सिंह अयोध्या पहुंचे थे। उन्होंने रामलला व हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन किया था। हनुमानगढ़ी के महंत संजय दास से आशीर्वाद लिया था। इसके बाद दोनों नेताओं ने गुलाबवाड़ी से गांधी पार्क तक रैली की थी। माना जा रहा है कि इस रैली से उत्साहित आप अयोध्या के जरिए यह संदेश देना चाह रही है कि वह सामाजिक विकास के लिए प्रतिबद्ध होने के साथ ही धार्मिक भी है।

अरविंद केजरीवाल ने सरयू तट पर भगवान राम और मां सरयू की पूजा अर्चना की थी।

अरविंद केजरीवाल ने सरयू तट पर भगवान राम और मां सरयू की पूजा अर्चना की थी।

प्रदेश को केजरीवाल मॉडल से विकसित करेंगे
आप के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा, ‘सीएम केजरीवाल की अयोध्या यात्रा से पूरी पार्टी में खासा उत्साह है। रामलला हर किसी के है और उनके आशीर्वाद से आप को अगले विधानसभा चुनाव में पूरे प्रदेश की जनता का साथ मिलेगा। हम इस प्रदेश को केजरीवाल मॉडल से विकसित करेंगे’।

भाजपा ने केजरीवाल पर साधा निशाना
भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने केजरीवाल के अयोध्या दौरे पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, हमेशा से तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले अरविंद केजरीवाल कहते थे कि उनकी नानी कहती हैं कि वहां पर कोई मस्जिद गिराकर रामलला नहीं रह सकते हैं। आज उन्हें राम की शरण लेनी पड़ रही है तो यह सिर्फ भाजपा के नाते हैं। हमने जो कहा था वह करके दिखाया है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। वहां विकास के काम हो रहे हैं और इसीलिए अब सभी दलों के नेताओं को राम लला की याद आ रही है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *