अमृतसर के पॉश इलाके में हैंड-ग्रेनेड मिलने से पुलिस परेशान: पुलिस को रणजीत एवेन्यू के डी-ब्लॉक में रहने वाले रिटायर्ड फौजियों पर शक, 25 पूर्व सैनिकों के घर आईडेंटिफाई किए
[ad_1]
अमृतसर4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
रणजीत एवेन्यू में मिला हैंड ग्रेनेड
रणजीत एवेन्यू डी-ब्लॉक में हैंड-ग्रेनेड मिलने के मामले में पुलिस के हाथ फिलहाल सीसीटीवी में दिखने वाली महिला के अलावा कुछ भी नहीं लगा है। अब पुलिस शक के आधार पर अपनी जांच आगे बढ़ा रही है। फिलहाल पुलिस अधिकारी इसे आतंकी गतिविधियों से जोड़कर नहीं देख रहे।
अमृतसर के पॉश इलाके रणजीत एवेन्यू के डी-ब्लॉक में 13 अगस्त को पुलिस को एक हैंड-ग्रेनेड मिला था। उसके बाद जिला प्रशासन में अफरातफरी मच गई थी, क्योंकि जहां हैंड-ग्रेनेड मिला, उससे एक किलोमीटर की दूरी पर ही सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का प्रोग्राम था। पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी के आधार पर एक महिला को आईडेंटिफाई कर लिया। हालांकि अब तक पुलिस न तो इस महिला को ढूंढ पाई है और न ही उसके पास सीसीटीवी फुटेज के अलावा इस महिला के बारे में कोई जानकारी है।
रिटायर्ड सैनिकों पर पुलिस को शक
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, रणजीत एवेन्यू के डी-ब्लॉक में रहने वाले कई लोग जांच में उसका सहयोग नहीं कर रहे। इसकी वजह से महिला के वहां से निकलने का रूट समझ नहीं आ रहा। पुलिस यह कयास भी लगा रही है कि यह हैंड-ग्रेनेड किसी आर्मी वाले के घर में पड़ा हो सकता है जिसे उसने सर्च ऑपरेशन के डर से बाहर फैंक दिया हो। इसके लिए पुलिस ने आर्मी से रिटायर्ड तकरीबन 25 फौजियों के घर आईडेंटिफाई किए हैं। हालांकि इन घरों पर सर्च ऑपरेशन उच्चाधिकारियों के आदेशों के बाद ही किया जा सकता है। गौरतलब है कि रणजीत एवेन्यू के डी-ब्लॉक में आर्मी से रिटायर्ड कई अधिकारी रहते हैं।
[ad_2]
Source link