अब आप MLA का भी छलका पाक प्रेम: कुलतार संधवां बोले- सरहद पर नेताओं के बच्चे शहीद नहीं होते; चड्‌ढा ने सिद्धू की आलोचना की थी

अब आप MLA का भी छलका पाक प्रेम: कुलतार संधवां बोले- सरहद पर नेताओं के बच्चे शहीद नहीं होते; चड्‌ढा ने सिद्धू की आलोचना की थी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Chandigarh
  • Now AAP MLA Has Also Spilled Pakistan’s Love, Kultar Sandhwan Said Children Of Politicians Are Not Martyred On The Border, Chadha Criticized Sidhu

चंडीगढ़एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
अब आप MLA का भी छलका पाक प्रेम: कुलतार संधवां बोले- सरहद पर नेताओं के बच्चे शहीद नहीं होते; चड्‌ढा ने सिद्धू की आलोचना की थी

आप विधायक कुलतार संधवां

नवजोत सिद्धू के पाक PM इमरान खान को बड़ा भाई कहने से मचे विवाद में पंजाब के आम आदमी पार्टी (AAP) कुलतार संधवां भी कूद पड़े हैं। उन्होंने कहा कि सरहद पर नेताओं के बच्चे शहीद नहीं होते, इसलिए नफरत की राजनीति नहीं करनी चाहिए।

संधवां की बात इसलिए अहम है, क्योंकि कुछ दिन पहले ही आप के पंजाब सह प्रभारी राघव चड्‌ढा ने सिद्धू की आलोचना की थी। उन्होंने इमरान खान को बड़ा भाई बताने पर देश और पंजाब के लिहाज से कांग्रेस और सिद्धू के पाक प्रेम को लेकर चिंता जताई थी।

कुलतार संधवां की सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट।

कुलतार संधवां की सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट।

दोनों देशों में व्यापार के जरिए आएगी खुशहाली
MLA कुलतार संधवां ने कहा कि भारत और पाकिस्तान का हर इंसाफ पसंद नागरिक चाहता है कि दोनों देशों में नफरत की दीवार टूटे, ताकि दोनों जगह व्यापार के जरिए खुशहाली आ सके। सरहदों पर तनाव घटे। नफरत की राजनीति की भेंट चढ़ने वाले हमारे फौजी आम घरों के बच्चे होते हैं। नफरत की आग फैलाकर शहीदों के ऊपर राजनीतिक रोटियां सेंकने वाले नेताओं के नहीं।

फूलों से हुए स्वागत से गदगद सिद्धू ने पाक पीएम इमरान को बड़ा भाई बता दिया था।

फूलों से हुए स्वागत से गदगद सिद्धू ने पाक पीएम इमरान को बड़ा भाई बता दिया था।

सह प्रभारी चड्‌ढा ने कहा था- बॉर्डर खुले तो 4 गुना आतंकवाद भारत आएगा
राघव चड्‌ढा ने कहा था कि पंजाब कांग्रेस के प्रधान सिद्धू का पाक प्रेम उमड़ रहा है। वह इमरान खान का महिमामंडन कर रहे हैं। पंजाब बॉर्डर स्टेट है। बीएसएफ रोजाना कई ड्रोन अटैक फेल करती है। रोजाना हेरोइन और हथियार पकड़ती है। पाकिस्तान पंजाब के जरिए देश में आतंकवादी, ड्रोन और नशा भेजता है। अगर पंजाब में सत्ताधारी नेता ही पाकिस्तान प्रेम में पड़ जाएंगे तो यह देश और पंजाब की सुरक्षा के लिए चिंता का विषय है। अगर व्यापार के लिए बॉर्डर खोलेंगे तो चार गुना हथियार, नशा और आतंकवादी भारत भेजे जाएंगे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *