अफगानिस्तान के कंधार एयरपोर्ट पर रात भर में तीन रॉकेट हमले, रनवे क्षतिग्रस्त होने से उड़ानें बंद
[ad_1]
अफगानिस्तान में तालिबान के बढ़ते कब्जे के बीच शनिवार रात कंधार एयरपोर्ट पर तीन रॉकेट हमले हुए। अधिकारियों ने बताया कि इनमें से दो रॉकेट रनवे से टकराए जिसकी वजह से कंधार एयरपोर्ट से सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।
एयरपोर्ट चीफ मसूद पश्तून ने बताया कि रनवे की मरम्मत का काम जारी है और यह रविवार देर शाम या रात तक फिर से चालू हो जाएगा। काबुल सिविल एविएशन अथॉरिटी के एक अधिकारी ने भी हमले की पुष्टि की है।
#UPDATES At least three rockets strike Kandahar airport in southern Afghanistan, as Taliban press their offensive across the country “Due to this all flights from the airport have been cancelled,” airport chief Massoud Pashtun says pic.twitter.com/onXOa5UUtG
— AFP News Agency (@AFP) August 1, 2021
पिछले कुछ हफ्तों से तालिबान ने कंधार में हिंसा जैसा माहौल बनाया हुआ है, जिसके बाद से यह आशंकाएं जोर पकड़ रही हैं कि जल्द ही कंधार पर तालिबान का कब्जा हो सकता है।
कंधार हवाई अड्डा अफगानिस्तान के दूसरे सबसे बड़े शबर पर आतंकवादियों का कब्जा होने से रोकने के लिए जरूरी रसद और हवाई सहायता देने के लिहाज से महत्वपूर्ण है।
एयरपोर्ट पर यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब तालिबान पश्तिम में हेरात और दक्षिण में लश्कर गह जैसे बड़े शहरों पर कब्जा करने के करीब पहुंच गया है।
[ad_2]
Source link