अकासा की उड़ान भरने की तैयारी: राकेश झुनझुनवाला की एयरलाइन ने 72 बोइंग 737 मैक्स जेट का ऑर्डर दिया, अगले साल डिलीवरी
[ad_1]
- Hindi News
- Business
- Rakesh Jhunjhunawala’s Airline | Akasa Orders 72 Boeing 737 Max | Dubai Air Show
नई दिल्ली25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला की अल्ट्रा लो कॉस्ट एयरलाइन अकासा एयर ने 72 बोइंग 737 मैक्स जेट का ऑर्डर दिया है। ये ऑर्डर दुबई में हो रहे एयर शो में दिया गया। इन विमानों की कुल कीमत 9 अरब डॉलर है। एयरक्राफ्ट की डिलीवरी अगले साल से शुरू होगी।
अगले साल अकासा के शुरू होने की उम्मीद
अकासा को भारत से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट मिल चुका है। अब एयरलाइन कंपनी डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के पास एयर ऑपरेटर परमिट के लिए अप्लाई करेगी। अगले साल गर्मियों में एयरलाइन के शुरू होने की उम्मीद है।
सवालों के घेरे में 737 मैक्स
737 मैक्स जेट लंबे समय से सवालों के घेरे में रहा है। 5 महीनों के भीतर दो दुर्घटनाओं के बाद मार्च 2019 में 737 मैक्स को दुनिया भर में बंद कर दिया गया था। इन दुर्घटनाओं में 346 लोगों की मौत हो गई थी।
बोइंग की आर्थिक स्थिति खराब
737 मैक्स के बंद होने की वजह से बोइंग की आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी। कोविड-19 महामारी ने इस संकट को और भी ज्यादा बढ़ा दिया। हालांकि, इस साल की शुरुआत में DGCA ने मैक्स को भारत के भीतर और अंदर से उड़ान भरने की मंजूरी दी।
केवल स्पाइजेट के पास B737 मैक्स विमान
भारत में अभी स्पाइसजेट इकलौती इंडियन कैरियर है, जिसके पास B737 मैक्स विमान है। उनमें से कोई भी विमान उड़ान नहीं भर रहा है। 72 विमानों की डिलीवरी के बाद अकासा एयरलाइन भी इस लिस्ट में शामिल हो जाएगी।
आर्थिक तंगी से जूझ रहा एविएशन सेक्टर
महामारी के पहले से ही एविएशन सेक्टर आर्थिक संकट से गुजर रहा है। उदाहरण के तौर पर किंगफिशर कभी देश की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन बन गई थी, लेकिन 2012 में कंपनी को अपना कारोबार ठप करना पड़ा।
इसी तरह जेट एयरवेज भी 2019 से ग्राउंडेड है, जो अब एक फिर उड़ान भरने की तैयारी में है। टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइन लिमिटेड के जॉइंट वेंचर वाली कंपनी विस्तारा और इंडिगो भी कोरोना महामारी के चलते आर्थिक तंगी में हैं।
[ad_2]
Source link