अकाली नेता का नवजोत सिंह सिद्दू से सवाल: सरकार के विरुद्ध केस लड़ने के बावजूद एजी बने आप के पिता, तो एपीएस देयोल की नियुक्ति पर सवाल क्यों

अकाली नेता का नवजोत सिंह सिद्दू से सवाल: सरकार के विरुद्ध केस लड़ने के बावजूद एजी बने आप के पिता, तो एपीएस देयोल की नियुक्ति पर सवाल क्यों

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Ludhiana
  • Despite Fighting The Case Against The Government, Siddu’s Father Became AG, So Why The Question On The Appointment Of APS Deol

लुधियाना11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
अकाली नेता का नवजोत सिंह सिद्दू से सवाल: सरकार के विरुद्ध केस लड़ने के बावजूद एजी बने आप के पिता, तो एपीएस देयोल की नियुक्ति पर सवाल क्यों

शिअद नेता महेशइंद्र सिंह गरेवाल और हरीष राय ढांडा

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्दू द्वारा एडवोकेट जरनल (AG) एपीएस देयोल की नियुक्ति पर उठाए जा रहे सवालों का अकाली दल के नेता ने जवाब दिया है। शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता महेशइंद्र सिंह गरेवाल ने नवजोत सिंह सिद्दू का चेताया है कि उनके पिता भगवंत सिंह को भी दरबारा सिंह गुरु की सरकार ने एडवोकेट जरनल बनाया गया था। जबकि उनके पिता ने 1978 में बैसाखी वाले दिन निरंकारी समुदाय की तरफ से मारे गए सिखों का केस लड़ा था और वह केस भी पंजाब सरकार के खिलाफ था जो वह कैसे कह सकते हैं कि पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी का केस लड़ने वाले एपीएस देयोल को पंजाब सरकार में एडवोकेट जरनल क्यों लगाया गया है। फिर तो उनके पिता की नियुक्ति भी गलत थी। जबकि ऐसा नहीं है, वकालत के दौरान वकील केस लड़ते हैं और यह उनका हक है। पंजाब सरकार ने एपीएस दिओल को नियुक्त करके गलत नहीं किया है। नवजोत सिंह सिद्दू को इस तरह की राजनीति करने से बाज आना चाहिए और अपनी हउमे छोड़ देनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि नवजोत सिंह सिद्दू भारतीय जनता पार्टी से सांसद रह चुके हैं तो फिर अब वह कांग्रेस अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री क्यों बने। इसका जवाब भी नवजोत सिंह सिद्दू को देना चाहिए। उनकी इसी गलत हरकतों के कारण किसी एजी को पार्टी अध्यक्ष के खिलाफ लिखना पड़ा है कि वह एडवोकेट जरनल के कार्यालय में हस्तक्षेप कर रहे हैं। उन्हें मरियादा में रहना चाहिए।

प्रधानी मंत्री जवाहर लाल नेहरू के साथ नवजोत सिंह सिद्दू के पिता बलवंत सिंह, यह फोटो नवजोत सिंह सिद्दू द्वारा ट्वीट की गई थी।

प्रधानी मंत्री जवाहर लाल नेहरू के साथ नवजोत सिंह सिद्दू के पिता बलवंत सिंह, यह फोटो नवजोत सिंह सिद्दू द्वारा ट्वीट की गई थी।

एडवोकेट जरनल (AG) के खिलाफ सवाल उठा चुके हैं सिद्दू
नवजोत सिंह सिद्दू एजी एपीएस दिओल की नियुक्ति पर सवाल उठा चुके हैं। इसी को लेकर उनकी ओर से कांग्रेस पद से इस्तीफा भी दिया गया था। यही नहीं चंडीगढ़ में पत्रकारवार्ता कर नवजोत सिंह सिद्दू ने बेअदबी मामलों की अदालत में चल रही केसों की सुनवाई पर सवाल खड़े किए थे और आज उनकी तरफ से ट्वीट कर फिर से एजी को कटघरे में खड़ा करने का प्रयास किया है। वह कहते हैं कि पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी के डीजीपी रहते हुए सिखों पर फायरिंग हुई ओर इस दौरान दो सिख मारे गए थे, एजी एपीएस दिओल उनके वकील रहे हैं। फिर कैसे उन्हें एजी लगाया जा सकता है।

एपीएस देयोल।

एपीएस देयोल।

एडवोकेट जरनल (AG) ने भी प्रेस नोट जारी कर सिद्दू पर उठाए थे सवाल
एडवोकेट जरनल (AG) ने भी शुक्रवार को प्रेस नोट जारी कर आरोप लगाए थे कि नवजोत सिंह सिद्दू चुनाव में फायदा लेने के लिए झूठी ब्यानबाजी कर रहे हैं। वह एजी कार्यालय के काम काज में दखल दे रहे हैं और यह सही नहीं है। उन्होंने कहा कि सिद्धू सरकार और एडवोकेट जनरल के काम में रोड़ा अटका रहे हैं। यही नहीं, सिद्धू अपने सियासी फायदे के लिए झूठ फैला रहे हैं। हालांकि एपीएस देयोल इस्तीफा दे चुके हैं लेकिन अभी इसे मंजूर नहीं किया गया है। उन्हें नया AG मिलने तक काम करने को कहा गया है। एडवोकेट देयोल ने कहा कि सिद्धू लगातार ड्रग्स और बेअदबी के केस में सरकार के इंसाफ देने की कोशिश को बिगाड़ रहे हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *