अकाली दल के SC नेताओं को झटका: सुखबीर बादल का ऐलान – बहुजन समाज पार्टी से बनेगा एक डिप्टी सीएम
[ad_1]
चंडीगढ़एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
पत्रकारों से बात करते सुखबीर बादल
अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने डिप्टी सीएम बनने का सपना देख रहे अपनी ही पार्टी के SC नेताओं को बड़ा झटका दे दिया है। सुखबीर ने कहा कि अगर पंजाब में अकाली-बसपा गठजोड़ की सरकार बनी तो एक डिप्टी सीएम BSP से होगा। माना जा रहा है कि बसपा से SC नेता ही डिप्टी सीएम होगा।
अकाली दल ने इस बार सरकार बनने पर 2 डिप्टी सीएम बनाने की घोषणा की है। इसमें एक हिंदू और दूसरा एससी होगा। सुखबीर बादल खुद को पहले ही अकाली-बसपा गठजोड़ का CM कैंडिडेट घोषित कर चुके हैं। सुखबीर ने कहा कि बसपा खुद चुनकर अपने नेता का नाम देगी। इसके लिए कोई चेहरे तय नहीं किए हैं।
20 सीटों पर चुनाव लड़ रही BSP
पंजाब में विधानसभा की 177 सीटें हैं। भाजपा से गठजोड़ तोड़ने के बाद अकाली दल ने बसपा से गठबंधन किया है। जिसमें बसपा को 20 सीटें दी गई हैं। 97 सीटों पर अकाली दल खुद चुनाव लड़ रहा है। हालांकि बसपा को पहले दी गई कई सीटों को अकाली दल बदल चुका है।
सिख, हिंदू और SC को खुश करने की सियासत
पंजाब में इस बार अकाली दल ने सिख, हिंदू और एससी वोट बैंक को खुश करने की सियासत की है। सुखबीर खुद जट्टसिख चेहरे हैं तो सरकार बनने पर मुख्यमंत्री होंगे। इसके अलावा एक हिंदू और एक SC नेता को डिप्टी सीएम बनाने से बाकी दोनों जगह वोट बैंक साधने की सियासत है।
CM चरणजीत सिंह चन्नी
कांग्रेस फेल कर चुकी SC दांव
राजनीतिक दल पंजाब में जातीय समीकरण देख सत्ता पाने की चाह में हैं, इसीलिए पहली बार जट्टसिख नेताओं के दबदबे वाले पंजाब में हिंदू और एससी की बात हो रही है। हालांकि एससी को लेकर कांग्रेस बड़ा दांव खेल चुकी है, जिन्होंने पंजाब को पहला अनुसूचित जाति का CM दिया है।
[ad_2]
Source link