अंबानी की नई प्रापर्टी की 10 फोटोज: 900 साल पुराना आलीशान महल फिर हो रहा डेवलप, लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से सिर्फ 7 मील दूर

अंबानी की नई प्रापर्टी की 10 फोटोज: 900 साल पुराना आलीशान महल फिर हो रहा डेवलप, लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से सिर्फ 7 मील दूर

[ad_1]

  • Hindi News
  • Business
  • Know How Mukesh Ambani’s London Property Is In 10 Photos, The Property Is 900 Years Old

मुंबई8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
अंबानी की नई प्रापर्टी की 10 फोटोज: 900 साल पुराना आलीशान महल फिर हो रहा डेवलप, लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से सिर्फ 7 मील दूर

ये आलीशान महल 1908 तक एक प्राइवेट रेसिडेंस हुआ करता था। इसके बाद इसे ब्रिटेन का पहला कंट्री क्लब बनाने की उम्मीद से खरीदा गया था।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने लंदन में 300 एकड़ जमीन खरीदी है। इसी में बना है मशहूर स्टोक पार्क होटल। इसका इस्तेमाल अब स्पोर्ट्स और बिजनेस के लिहाज से किया जाएगा। इस समय इसे डेवलप किया जा रहा है। हम बता रहे हैं कि अंबानी की इस प्रॉपर्टी में क्या-क्या खास है।

ये स्टोकपार्क का गोल्फ कोर्स का एरिया है। यहां कई मशहूर हस्तियां गोल्फ खेलने आती रही हैं।

ये स्टोकपार्क का गोल्फ कोर्स का एरिया है। यहां कई मशहूर हस्तियां गोल्फ खेलने आती रही हैं।

बकिंघमशायर एरिया में स्थित यह प्रॉपर्टी अभी पूरी तरह से बंद है। यानी अगर किसी को यहां बुकिंग करनी है तो यह मुमकिन नहीं है। ऐसा इसलिए, क्योंकि यहां पर काम चल रहा है। यहां बने होटल का नाम स्टोक पार्क है। इसकी पहले जो भव्यता रही है, उसे दोबारा जिंदा किया जा रहा है।

ये स्टोक पार्क होटल है। इसमें 49 बेडरूम हैं। जितना ये बाहर से भव्य है उतना ही खूबसूरत इसका इंटीरियर है।

ये स्टोक पार्क होटल है। इसमें 49 बेडरूम हैं। जितना ये बाहर से भव्य है उतना ही खूबसूरत इसका इंटीरियर है।

स्टोक पार्क लंदन से 35 मिनट की दूरी पर है। लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से यह 7 मील की दूरी पर है। 300 एकड़ में फैली इस प्रॉपर्टी में 27 गोल्फ कोर्स और स्पा हैं। 13 टेनिस कोर्ट और शानदार जिम हैं।

स्टोक पार्क के अंदर बना स्विमिंग पूल।

स्टोक पार्क के अंदर बना स्विमिंग पूल।

1908 में महल था, यही स्टोक पार्क होटल हो गया
ये आलीशान महल 1908 तक एक प्राइवेट रेसिडेंस हुआ करता था। इसकी असल उम्र 900 साल है। 1908 के बाद इसे ब्रिटेन का पहला कंट्री क्लब बनाने की उम्मीद से खरीदा गया था। इसके बाद इसे होटल बना दिया गया।

स्टोक पार्क के आसपास का एरिया काफी खुला और हरा भरा है। इसका इस्तेमाल गोल्फ जैसी एक्टिविटी के लिए किया जाता है।

स्टोक पार्क के आसपास का एरिया काफी खुला और हरा भरा है। इसका इस्तेमाल गोल्फ जैसी एक्टिविटी के लिए किया जाता है।

इसमें लग्जरी बेडरूम और सुइट्स हैं। 14 एकड़ का प्राइवेट गार्डन है। यहां पर 20 से ज्यादा हॉल है। बेहद खूबसूरत होने की वजह से यहां कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है।

ये एरिया होटल के बाहर की ओर का है। जंगल और छोटा सा तालाब इसे काफी खूबसूरत बनाता है।

ये एरिया होटल के बाहर की ओर का है। जंगल और छोटा सा तालाब इसे काफी खूबसूरत बनाता है।

बकिंघमशायर इंग्लैंड की एक काउंटी है। इस पर रोमन संस्कृति का असर इस शहर पर अब भी दिखाई देता है। इसकी आबादी 2011 में 5.5 लाख थी, जो 2026 में 5.30 लाख हो जाएगी। इसका एरिया 1564 वर्ग किलोमीटर की है।

स्टोक पार्क के अंदर एक बेडरूम का नजारा। इस तरह के 49 बेडरूम इस होटल में हैं

स्टोक पार्क के अंदर एक बेडरूम का नजारा। इस तरह के 49 बेडरूम इस होटल में हैं

इस जगह पर 1964 में जेम्स बॉन्ड की गोल्ड फिंगर, 1997 में टुमारो नेवर डाइज और 2001 में आई फिल्म ब्रिजेट जोन्स डायरी की शूटिंग हुई थी। नेटफ्लिक्स की फेमस सीरीज द क्राउन की शूटिंग भी यहीं हुई।

इस प्रॉपर्टी को मुकेश अंबानी ने 592 करोड़ रुपए में खरीदा है। 2 साल से यह प्रॉपर्टी बंद पड़ी थी।

इस प्रॉपर्टी को मुकेश अंबानी ने 592 करोड़ रुपए में खरीदा है। 2 साल से यह प्रॉपर्टी बंद पड़ी थी।

स्टोक पार्क के सामने कई टेनिस कोर्ट बने हैं। स्पोर्ट्स का इंन्फ्रास्ट्रक्चर पहले से तैयार होने की वजह से कंपनी यहां इस तरह की एक्टिविटी शुरू करने जा रही है।

स्टोक पार्क के सामने कई टेनिस कोर्ट बने हैं। स्पोर्ट्स का इंन्फ्रास्ट्रक्चर पहले से तैयार होने की वजह से कंपनी यहां इस तरह की एक्टिविटी शुरू करने जा रही है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *